22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : दशहरा में सब्जियों के दाम ने फीका किया स्वाद, टमाटर ने लोगों को किया ”लाल”

chhapra news : जिले में एक ओर जहां नवरात्र की धूम है तो वहीं दूसरी ओर सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है. बाजार में टमाटर सौ रुपये किलो मिल रहे है. वहीं मिर्च भी सौ रुपये किलो बिक रहे हैं.

छपरा. जिले में एक ओर जहां नवरात्र की धूम है तो वहीं दूसरी ओर सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है. बाजार में टमाटर सौ रुपये किलो मिल रहे है. वहीं मिर्च भी सौ रुपये किलो बिक रहे हैं. जबकि हरी सब्जियों के भी भाव बढ़ गए हैं. 30 रुपये में मिलने वाली सब्जियां अब 60 से 80 रुपये में मिल रहे हैं. वहीं 60 से 80 रुपये में मिलने वाले टमाटर ने महंगाई की शतक लगा ली है.

प्याज और लहसुन का उपयोग कम तो टमाटर हुआ और लाल

इन दिनों नवरात्र के कारण लोग प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करते हैं. ऐसे में रसोई में सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए टमाटर का उपयोग किया जाता है. इसी बीच टमाटर के बढ़ते भाव ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है. नवरात्र के पहले इन सब्जियों की कीमत मात्र 30 रुपये थी वहीं अब सारी सब्जियां 60 रुपये किलो मिल रहे हैं. अचनाक सब्जियों के दामों में उछाल कैसे आया है इसका जवाब खुद सब्जी विक्रेता भी नहीं दे पा रहे हैं.

बाजार समिति में ही महंगा तो हम क्या करें

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें बाजार समिति आढ़त से महंगा सब्जी मिला है तो वो भी महंगा बेच रहे हैं. फिलहाल सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में सब्जियों की कीमत नवरात्रि के बाद और बढ़ेंगी या घटेंगी ये कह पाना फिलहाल संभव नहीं है. सब्जी की कीमत के कारण लोगों ने सब्जियों के खरीदारी में कमी ला दी है. एक या आधा किलो की जगह अब लोग केवल ढाई सौ ग्राम सब्जी खरीद रहे हैं.

रेट प्रतिकिलो पहले और अब

आलू 35 -40बैंगन 50- 80

भिंडी 50 – 70

कटहल 50- 80

लौकी 20- 50

प्याज 40-50

टमाटर 80-100

तिरोई 30-40

मिर्च 40- 150

परवल 50-80

कद्दू 30- 50

शिमला मिर्च 150- 200

बोरो 30-50

घेवड़ा 40- 50

गृहिणियों ने कही ये बात

नवरात्र में सब्जियों के भाव चढ़ने का फंडा समझ में नहीं आ रहा है. भिंडी के दाम तो चार दिन में ही दो गुना हो गए हैं. टमाटर के भाव भी बढ़ गए हैं. ऐसे में सब्जी के बढ़े दाम रसोई का बजट बिगाड़ रहे हैं.

उषा देवी, रतनपुरा, धर्मनाथ मंदिर

बाजार में पहले ही महंगाई अधिक है. ऐसे में सब्जी के बढ़े दाम का बोझ भी बढ़ गया है.बैंगन, शिमला मिर्च, पालक और लहसुन आदि के दाम दो गुना हो गए हैं.

आयशा खातून, गुदरी बाजारनवरात्र में सब्जियों के दाम पहले नहीं बढ़ते थे, टमाटर का दाम भी सामान्य रहता था,यदि यही स्थिति रही तो घर में सब्जी बनाना बंद हो जाएगा उसके जगह दूध रोटी या दाल रोटी से काम चलाना होगा हालांकि दाल भी काफी महंगी हैप्रियंका जायसवाल, साहिबगंजजानकारी के अनुसार टमाटर और प्याज की पर्याप्त भंडार है,सरकार को अभी के समय में कुछ ऐसे कदम उठाना चाहिए जिससे कलाबाजारियों पर नकेल कशी जा सके. टमाटर बेचने वाले कालाबाजारी कर रहे हैं.पुष्पा कुमारी ,दौलतगंज

होटलों पर भी पड़ा असर

सब्जियों के दाम बढ़ने के साथ ही होटलों की थालियों पर असर पड़ा है. जहां पहले 120-180 रुपये थी, वह अब बढ़कर 150 से 200 तक पहुंच गई हैं. ऐसे में लोगों को होटल में पहुंच कर जेब ढीली करनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें