6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : कोहरे से 20 मीटर से भी कम हुई विजिबिलिटी, थम गयी वाहनों की रफ्तार

Chhapra News : गुरुवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तब बाहर का नजारा किसी बर्फीली वादियों की तरह दिखा. आसमान में हर तरफ धुंध व कोहरा छाया हुआ था. सुबह नौ बजे तक तो शहरी इलाके में भी 20 मीटर के आगे कुछ भी साफ-साफ नहीं दिख रहा था. ऐसे में वाहनों की परिचालन में काफी परेशानी हुई.

छपरा. गुरुवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तब बाहर का नजारा किसी बर्फीली वादियों की तरह दिखा. आसमान में हर तरफ धुंध व कोहरा छाया हुआ था. सुबह नौ बजे तक तो शहरी इलाके में भी 20 मीटर के आगे कुछ भी साफ-साफ नहीं दिख रहा था. ऐसे में वाहनों की परिचालन में काफी परेशानी हुई. वहीं एनएच व एसएच पर 15 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही. कोहरे का असर दोपहर तक बना रहा. ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने वाली वाहनों की संख्या कम रही.हालांकि बनियापुर, मांझी व मशरक रुट से कुछ यात्री बसें सुबह 10 बजे साढ़ा व सरकारी बस स्टैंड पहुंची. लेकिन इनमें यात्रियों की संख्या काफी कम रही. पटना की पहली बस अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से खुली. सुबह करीब 10:30 में भगवान बाजार स्टेशन के बाहर बगल के दरोगा राय चौक पर कुछ महिला यात्री सड़क किनारे की ठंड में ठिठुरते हुए वाहन आने का इंतजार करते नजर आये. गुरुवार का अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा है. जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रिकार्ड किया गया. सुबह सात बजे का तापमान 15 डिग्री के करीब रहा.

बिगड़ी दिनचर्या, सुबह व शाम की गतिविधियां कम

सुबह नौ बजे शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक, कचहरी स्टेशन व अस्पताल चौक के पास चाय की दुकानों पर कुछ लोग खड़े नजर आये. पूरे एहतियात के साथ सुबह टहलने वाले लोग सड़क पर नजर आये. शहर के दहियांवा निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह पहले छह बजे सुबह ही टहलने निकल जाते थे. लेकिन ठंड बढ़ते ही दिनचर्या में बदलाव हुआ है. अब वह सात बजे निकल रहे हैं. ठंड के कारण पार्क व स्टेडियम में सुबह आने वाले बुजुर्गों व महिलाओं की संख्या में कमी आयी है. शिशु पार्क में सुबह आठ बजे कुछ युवा व्यायाम करते नजर आये. कुछ खिलाड़ी भी दैनिक अभ्यास कर रहे थे. हालांकि स्टेडियम काफी गुलजार दिखा. यहां क्रिकेट खेलने व दौड़ का अभ्यास करने वालों की तादात रही. साहेबगंज से गुदरी के बीच चलने वाली ऑटो व इ रिक्शा की संख्या भी सड़क पर कम रही.

दोपहर 12.30 के बाद बाजारों में चहल-पहल

कारोबार की उम्मीद में सुबह 10 बजे ही फुटपाथ पर लगने वाली दुकानें खुल गयी थीं. शहर के थाना चौक, डाक बंगला रोड, सलेमपुर, गुदरी, भगवान बाजार रोड समेत कई प्रमुख बाजारों व चौराहों पर लगने वाली फुटपाथी दुकानें खुली दिखी. हालांकि कुहासे कब कारण गुरुवार को अधिकांश बाजारों में दोपहर 12:30 बजे के बाद ही चहल-पहल बढ़ी. हथुआ मार्केट व सरकारी बाजार में कपड़े, कॉस्मेटिक व श्रृंगार प्रसाधन की दुकानें लेट से खुलीं. ठंड बढ़ते ही बाजार में उलेन कपड़ो की डिमांड बढ़ गयी है.

स्वास्थ्य पर भी हो रहा असर

ठंड ने लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है. सीजनल बीमारियां बढ़ी हैं. वहीं छोटे बच्चों में कोल डायरिया की शिकायत भी देखने को मिल रही है. सदर अस्पताल के ओपीडी में सीजनल बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. उम्रदराज लोगों को अपने शरीर को तापमान के अनुसार सहज करने में काफी समस्या हो रही है.

ऐसे करें बचाव

– शरीर को गर्म कपड़ों से ढंकें

– दूषित खानपान से बचें

– गुनगुने पानी से ही करें स्नान- हृदय रोगी कुछ दिन मार्निंग वाक न करें- दस्त व सिरदर्द होने पर डॉक्टर से दिखायें

– शीतलहर में सिर व कान ढके रहें- गर्म पानी पीयें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें