दिघवारा. गंगा के जल स्तर में तेजी से कमी होने के कारण अब नगर व ग्रामीण इलाकों के लोग धीरे-धीरे राहत की सांस ले रहे हैं. कई जगहों पर बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे उतरने लगा है. ऐसे में एक बार फिर परेशान जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. मां अंबिका भवानी मंदिर आमी जाने के निचले सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी अब हट गया है, जिससे इस रास्तों पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. इसके अलावे मथुरापुर के समीप भी बाढ़ के पानी में काफी कमी देखने को मिली है, तो वहीं नगर पंचायत में भी कई जगहों पर बाढ़ का पानी तेजी से घटा है. दिघवारा शेरपुर सिक्सलेन पुल के निर्माण कार्य में जुटे एसपी सिंगला कंपनी के बेसकैंप में भी धीरे धीरे बाढ़ का पानी कम होने लगा है. नगर के वार्ड 6 के डोमन शाह बाबा के मजार के पास से बाढ़ का पानी हट गया है और इस सड़क से भी लोगों का आना जाना शुरू हो गया है. वार्ड 10 के राईपट्टी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालकोठा के समीप पहुंचा बाढ़ का पानी हट जाने से अब लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो रही है तो वहीं शंकरपुर रोड में वार्ड 11 में भी विद्यालय के समीप जमा बाढ़ का पानी तेजी से हट गया है.बसतपुर में भी स्थिति पहले से ठीक है लेकिन दिघवारा पूर्वी रेलवे ढाला के समीप निचले सड़क पर बाढ़ से पानी के भारी मात्रा में जम जाने से इस सड़क के सहारे मलखाचक और फरहदा आदि जगहों पर लोगों का आना-जाना बंद हो गया है और लोग पट्टी पुल के सहारे इन जगहों पर पहुंच रहे हैं. वार्ड 16 में जमे बाढ़ के पानी को पंपिंग सेट लगाकर हटाए जाने की जरूरत है और नगर प्रशासन द्वारा पंपिंग सेट लगाकर पानी को हटाया जा रहा है तो वहीं गंगा से सटे अन्य जगहों पर भी बाढ़ के पानी में कमी आ जाने से अभी लोग राहत में हैं लेकिन इन सबों के बीच जिन जगहों पर से बाढ़ का पानी जमा है,वहां पर सड़ांध और बदबूदार स्थिति उत्पन्न है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.ऐसी जगहों पर प्राथमिकता के आधार पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाए जाने की जरूरत है.कई ऐसे जगह हैं जहां बाढ़ के पानी के प्रवेश कर जाने से जानवर आदि मर गए हैं उन जगहों पर भी लोगों का रहना मुहाल हो गया है.ऐसे में लोग नगर प्रशासन से सफाई व्यवस्था को तेज करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. जिन जगहों पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है वैसे जगहों पर पानी हटने के बाद ब्लीचिंग पाउडर छिड़काने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है