छपरा. नगर निगम क्षेत्र के चौक-चौराहे अब जगमग दिखेंगे. क्योंकि चौक-चौराहों पर वर्षों से बंद हाइमास्ट लाइट को मरम्मती की संजीवनी मिल गयी है. महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता और नगर निगम बोर्ड के प्रयास से शहर में लगे सभी हाइ मास्ट लाइट को एक बार फिर चालू करने की कवायद शुरू हो गई है. यदि यह लाइट जलने लगते हैं तो शहरवासियों को काफी राहत महसूस होगी. देर रात घर लौटने वाले और छपरा जंक्शन से उतारकर अपने गंतव्य तक जाने वाले शहरवासियों को काफी फायदा होगा.
72 घंटे में हो जाएंगे सभी चालू
नगर निगम कार्यालय सूत्रों की माने तो 72 घंटे के अंदर इन सभी चौक-चौराहा का हाय मास्टर लाइट कम करने लगेगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर गर्मी लगाए गए हैं. थाना चौक और साहिबगंज चौक का हाइ मास्क लाइट काम करने भी लगा है. अन्य जगहों पर जहां भी हाई मास्ट लाइट लगे हैं और खराब हालत है उनको भी बनाने के लिए तैयारी चल रही है.स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने के लिए दिया गया आदेश
शहर के प्रोसेशन रूट और वार्ड के खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को बनाने के लिए छह टीमों को लगाया गया है. नगर निगम परिसर में जितने भी खराब स्ट्रीट लाइट है सबको दुरुस्त किया जा रहा है और उन्हीं को लगाया जा रहा है ताकि तत्काल में काम चलाओ व्यवस्था को कायम का किया जा सके. नए स्ट्रीट लाइट की खरीदारी की प्रक्रिया भी पाइपलाइन में आ गई है. एक जानकारी के अनुसार लगभग 300 पुराने स्ट्रीट लाइट दुरुस्त किया जा रहे हैं. नगर प्रशासन की प्राथमिकता प्रोसेशन रूट पहले है.लगेगी और लाइट
वर्षों से बंद पड़े हाइ मास्ट लाइट को फिर से जलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. शहर के लगभग आधा दर्जन चौक-चौराहों पर काम शुरू हो गया है और कुछ बन भी गए हैं. आने वाले दिनों में नए हाइ मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट भी लगेंगे.
लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगर निगम छपराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है