24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मनाया जायेगा विश्व गर्भनिरोधक दिवस

chhapra news : समुदाय में परिवार नियोजन के गर्भ निरोधक के साधनों के प्रति जागरूकता लाने के लिए 26 सितंबर को विश्व गर्भ निरोधक दिवस मनाया जायेगा.

छपरा. समुदाय में परिवार नियोजन के गर्भ निरोधक के साधनों के प्रति जागरूकता लाने के लिए 26 सितंबर को विश्व गर्भ निरोधक दिवस मनाया जायेगा. जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. साथ हीं परिवार नियोजन के गर्भ निरोधक साधनों का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. इसको लेकर परिवार कल्याण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एके शाही ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. जारी पत्र में कहा गया है कि 26 सितंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भनिरोधक के उपयोग से होनेवाले लाभ को आमजन तक पहुंचाना और यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य विषय पर जानकारी और जागरूकता फैलाना है. इस अवसर पर जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत गर्भनिरोधक सेवा को बेहतर करने के लिए चर्चा की जायेगी. इसके अलावा, गर्भनिरोधक साधनों के बारे में आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए साईकिल रैली और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर्स पर परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें गर्भनिरोधकों के बारे में जनमानस को बताया जायेगा.परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ चॉइस कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली आदि का निशुल्क वितरण किया जायेगा.

दो से अधिक बच्चे होने पर बच्चों की बेहतर परवरिश होती है बाधित

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि सीमित परिवार बेहतर प्रजनन स्वास्थ्य के साथ खुशहाल परिवार की पहचान होती है. दो से अधिक बच्चे होने पर बच्चों की बेहतर परवरिश बाधित होती है. इसके लिए परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थाई साधनों को बढ़ावा देना जरुरी है. इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी उपाय जैसे महिला एवं पुरुष नसबंदी, प्रसव उपरांत नसबंदी और अस्थायी उपाय जैसे कंडोम, कॉपर-टी, आईयूसीडी, अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन, गर्भ निरोधक गोली आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी. साथ ही परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर सरकार द्वारा प्रदान की जा रही प्रोत्साहन धन-राशि के बारे में भी लोगों को बताया जायेगा.

लाभार्थी व प्रेरक दोनों को मिलता है प्रोत्साहन राशि

बच्चों में अंतराल व अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए नवीन गर्भ निरोधक ‘अंतरा’ की शुरुआत की गयी है. ‘अंतरा’ एक गर्भ निरोधक इंजेक्शन है, जिसे एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है. इस तरह साल में चार इंजेक्शन दिया जाता है. साथ ही सरकार द्वारा अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रति डोज या सूई लाभार्थी को 100 रुपये व उत्प्रेरक को भी 100 रुपये दिए जाने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें