Chhapra News : पूजा के लिए जल लाने गये युवक की नदी में डूबने से गयी जान
chhapra news : रिविलगंज थाना अंतर्गत सरयू नदी घाट पर स्नान करने के क्रम में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिर्चाइया टोला दौलतगंज निवासी नगीना राय के पुत्र जितेंद्र राय बताये जाते है.
छपरा.
रिविलगंज थाना अंतर्गत सरयू नदी घाट पर स्नान करने के क्रम में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिर्चाइया टोला दौलतगंज निवासी नगीना राय के पुत्र जितेंद्र राय बताये जाते है. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि नवरात्रि के मौके पर कलश का पानी लाने के लिए धर्मनाथ मंदिर के समीप सरयू तट पर नहाने गये थे. इसी क्रम में पानी का अंदेशा नहीं हुआ और वह गड्ढे में चले गये. हालांकि वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन समेत 10 गोताखोर पानी के अंदर उन्हें खोजने लगे. हालांकि काफी मशक्कत के बाद आधे घंटे के बाद उन्हें पानी से निकाला गया. पानी से निकालने के बाद लोग ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हर्षित राज ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने स्थिति की जानकारी प्राप्त की. भगवान बाजार थाना की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ था. बड़े बेटे की शादी की थी तैयारी थी. छेका हो चुका था. जानकारी के अनुसार मृतक के तीन बेटे व एक बड़ी बेटी है. जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. वही बड़े लड़के नितेश राय का छेका भी पर चुका है. खैरा थाना अंतर्गत शादी तय थी और इसको लेकर भी घर में काफी उत्साह का माहौल था. मृतक द्वारा बीती शाम भी अपने परिवार वालों से नवरात्रि की पूजा को लेकर तैयारी के बारे में जानकारी ली गयी थी. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. मिर्चइया टोला के समीप हो रहे नवरात्रि पूजा पर भी काफी असर इस घटना के बाद पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है