26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: छपरा पुलिस ने 16 लाख के अवैध शराब के साथ दो को दबोचा, तस्करी का अंदाज देखकर हैरान रह गये अधिकारी

Wine in Bihar: पिकअप वाहन की सघनता से तलाशी लेने पर गाड़ी में एक तहखाना मिला. तहखाने से 986 लीटर विदेशी शराब बारमद हुआ. बरामद शराब कि कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी जा रही है.

Sharabbandi in bihar: बिहार में भले ही शराबबंदी लागू हुए 6 साल हो गए हैं, लेकिन शराब की अवैध बिक्री अब भी जारी है. लोग रोजाना नए तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के छपरा का है. यहां उत्पाद पुलिस ने एक पिकअप से लगभग 986 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया. बरामद शराब कि कीमत लगभग 16 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

पिकअप के विशेष तहखाना में की जा रही थी तस्करी

जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर छपरा के मांझी में विशेष छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी दौरान टीम ने एक पिकअप को रुकवाया. पिकअप हरियाणा से आ रही थी. पिकअप पर पलंग लादा हुआ था. लेकिन उत्पाद टीम को हरियाणा से पलंग लाये जाने को लेकर शक हुआ. जिसके बाद जब टीम ने वाहन कि सघन तलाशी ली तो, पिकअप में एक विशेष तहखाना बना हुआ था.

वाहन के तहखाने से निकला 16 लाख का शराब

पिकअप वाहन की सघनता से तलाशी लेने पर गाड़ी में एक तहखाना मिला. तहखाने से 986 लीटर विदेशी शराब बारमद हुआ. बरामद शराब कि कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी जा रही है. शराब को समस्तीपुर जिला में खपाने की योजना थी. मौके से पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान समस्तीपुर जिला निवासी मोनू कुमार यादव और सुरेश साहनी के रूप में हुई है.

मांझी थाना प्रभारी ने की मामले की पुष्टि

मामले की पुष्टि मांझी थाना प्रभारी ने की है. पुलिस ने बताया कि तस्कर हरियाणा से समस्तीपुर आ रहे थे. पिकअप पर बॉक्स वाला पंलग लादा हुआ था. पलंग के बॉक्स में ही शराब को छिपाकर रखा गया था. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने पलंद के ऊपर भी काफी मात्रा में समान को रख दिया था. लेकिन आरोपियों की चालाकी पुलिस के सामने फेल हो गयी. मांझी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी को जब्त कर दो आरोपियों को गिऱफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें