विजयीपुर.
धोबवल-पटखौली गांव में शनिवार को महावीरी अखाड़ा एवं फुटबॉल मैच का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच गोपालगंज व छपरा के बीच खेला गया. इससे पहले मैच का उद्घाटन विजयीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख एवं जदयू नेता संजय सिंह ने फीता काट कर किया. मैच शुरू होते ही छपरा की टीम लगातार गोपालगंज टीम पर भारी पड़ती हुई नजर आयी और हाफ टाइम से पहले 20 वें मिनट में छपरा की टीम ने एक गोल दाग कर मैच में रोमांच ला दिया. वहीं हाफ टाइम के बाद शुरू हुए मैच में भी लगातार छपरा की टीम के खिलाड़ी गोपालगंज के खिलाड़ी पर हावी रहे और 15 वें मिनट में दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले एक और गोल दाग कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया. मैच खत्म होने से एक मिनट पहले एक और गोल दाग छपरा की टीम ने 4-0 से बढ़त बना ली. इस तरह पहले दिन के उद्घाटन मैच में छपरा की टीम ने गोपालगंज की टीम को 4-0 से हरा सेमीफाइनल में जगह बना ली. सोमवार को यूपी के गोरखपुर और तमकुही के बीच मैच होगा. विजेता टीम को बालाजी जिंम सेंटर मिश्र बंधौरा की तरफ से शील्ड प्रदान किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, रामनरेश ओझा, सत्येंद्र सिंह रिंटू, सतीश वर्मा, अनिरुद्ध भगत, अजीत सिंह, मुनिलाल कुशवाहा, सुभाष राम, संग्राम ओझा, मनू साह, अमित सिह, विजय कुशवाहा, अजय यादव राजन वर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है