Loading election data...

Saran News : यात्रियों के सुविधा लिए छपरा-उधना एक्सप्रेस के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

Saran News : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा के लिए पूर्व से चलायी जा रही 09041/09042 उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार उधना से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 30 दिसंबर प्रत्येक सोमवार को निम्नवत किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 5:01 AM

Saran News : छपरा. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा के लिए पूर्व से चलायी जा रही 09041/09042 उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार उधना से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 30 दिसंबर प्रत्येक सोमवार को निम्नवत किया जायेगा.

Saran News : साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 दिसंबर, 2024 तक प्रत्येक रविवार, उधना से 11.25 बजे प्रस्थान

इसकी जानकारी देते हुए जनसंर्पक पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि फलस्वरूप 09041 उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 दिसंबर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान कर चलथान से 11.34 बजे, बारडोली से 11.55 बजे, नंदुरबार से 13.50 बजे, अमलनेर से 15.12 बजे, भुसावल से 16.45 बजे, खंडवा से 18.50 बजे, इटारसी से 21.30 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, कटनी से 02.50 बजे, सतना से 04.30 बजे, मानिकपुर से 05.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.40 बजे, वाराणसी जं. से 12.40 बजे, जौनपुर से 14.42 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.35 बजे तथा बलिया से 17.32 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुंचेगी.

Saran News in Hindi : click here

वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर, 2024 प्रत्येक सोमवार को छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.35 बजे, जौनपुर से 03.12 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 10.25 बजे, मानिकपुर से 12.00 बजे, सतना से 13.20 बजे, कटनी से 14.55 बजे, जबलपुर से 16.35 बजे, इटारसी से 20.10 बजे, खंडवा से 23.35 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 01.45 बजे, अमलनेर से 03.17 बजे, नंदुरबार से 04.30 बजे, बारडोली से 05.57 बजे तथा चलथान से 06.17 बजे छूटकर उधना 06.45 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

Also Read : Saran News : बनियापुर के उदय ने एक पैर से फतह किया अफ्रीका का किलिमंजारो पर्वत

Next Article

Exit mobile version