छपरा-बड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का होगा परिचालन

रेलवे के लिए 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का परिचालन वड़ोदरा से दो व नौ जुलाई को दो फेरो के लिए किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 10:04 PM
an image

छपरा. रेलवे के लिए 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का परिचालन वड़ोदरा से दो व नौ जुलाई को दो फेरो के लिए किया जायेगा. इस विशेष गाड़ी के गोविन्दपुरी स्टेशन के समय में परिवर्तन किया गया है. यह गाड़ी गोविंदपुरी स्टेशन पर 23.30 बजे पहुंचकर 23.35 बजे छूटेगी. वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 2 व 09 जुलाई मंगलवार को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 13.12 बजे, गाजीपुर सिटी से 14.32 बजे, बनारस से 16.52 बजे, प्रयागराज जंक्शन 19.20 बजे, गोविन्दपुरी से 23.35 बजे, दूसरे दिन इटावा से 02.42 बजे, टुण्डला से 03.37 बजे, आगरा फोर्ट से 04.20 बजे, बयाना से 06.22 बजे, गंगापुर सिटी से 07.55 बजे, सवाई माधोपुर से 09.07 बजे, कोटा से 10.40 बजे, नागदा से 14.02 बजे, रतलाम से 14.55 बजे तथा गोधरा से 17.37 बजे छूटकर वड़ोदरा 19.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 14, सामान्य द्वितीय श्रेणी के तीन एवं एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version