28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : छपरा का राजेंद्र सरोवर पार्क बदहाल, टहलने वाला ट्रैक टूटा

Chapra News : शहर का राजेंद्र सरोवर और यहां स्थित उद्यान मेंटेनेंस के अभाव में बदहाल है. वर्ष 2014-15 में 81 लाख रुपये खर्च कर इसका मेंटेनेंस हुआ था. इस उद्यान के सरोवर में वोटिंग व कैफेटेरिया बनना था. जो आज तक नहीं शुरू हो सका.

छपरा. शहर का राजेंद्र सरोवर और यहां स्थित उद्यान मेंटेनेंस के अभाव में बदहाल है. वर्ष 2014-15 में 81 लाख रुपये खर्च कर इसका मेंटेनेंस हुआ था. इस उद्यान के सरोवर में वोटिंग व कैफेटेरिया बनना था. जो आज तक नहीं शुरू हो सका. यहां सुबह के समय पहले आसपास के लोग टहलने आया करते है. सरोवर के दो तरफ टहलने के लिए ट्रैक भी बनायी गयी है. जो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. यहां नियमित सफाई नहीं होती. जिससे अब लोगों का आना जाना कम हो गया है. बैठने के लिए बनायी गयी सीमेंट की कुर्सियां टूटने लगी है. सरोवर की भी नियमित साफ-सफाई नहीं होने से यहां घूमने लोग नहीं आते. गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आये लोग थोड़ी देर के लिए यहां आराम करने आते हैं. लेकिन समुचित व्यवस्था के अभाव में थोड़ी देर में ही यहां से ऊब कर चले जाते हैं.

कई जगह हादसे का है डर

सरोवर के चारों तरफ लोगों के टहलने के लिए जो वाकिंग ट्रैक बनाया गया है. उसके कई हिस्से पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं. कुछ जगह पर नीचे से पूरी मिट्टी निकल गयी है और सिर्फ ऊपर का सतह बचा है. यदि गलती से भी कोई इधर टहलने आ जाये, तो पूरा ट्रैक ध्वस्त हो सकता है. यहां अस्थायी रूप से बांस लगाकर घेराबंदी की गयी है. लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के मध्य भाग में यह सरोवर स्थित है. यहां पर्याप्त जगह भी है. इसका उचित मेंटेनेंस होना चाहिये था, लेकिन नगर निगम व संबंधित विभाग द्वारा अनियमितता बरती जाती है.

सुरक्षा के भी नहीं है इंतजाम

साफ-सफाई में अनियमितता के कारण यहां गंदगी का ग्राफ बढ़ गया है. वहीं पूरे तालाब में भी कचरा भर गया है. लोगों का आना-जाना अब कम हो रहा है. ऐसे में यह अपराधियों के लिए भी सेफ जोन बन रहा है. कई बार यहां स्मैक व गांजा पीते युवकों को पकड़ा गया है. बीते दिनों ही पार्क से कुछ आपराधिक तत्वों को भी पुलिस ने पकड़ा. वहीं पिछले सप्ताह ही पार्क से सटे सड़क से दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ली गयी. असामाजिक तत्वों के यहां सक्रिय होने के कारण आम लोग अब आने से कतरा रहे हैं.

क्या कहती हैं डिप्टी मेयर

जल जीवन हरियाली योजना के तहत सरोवर परिसर का जीर्णोद्धार प्रस्तावित है. इसके लिए जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा. साफ-सफाई नियमित हो इसके लिये नगर निगम के सफाई कर्मियों को भी निर्देश दिया गया है. अन्य कई व्यवस्थाएं भी जल्दी अपडेट हो जायेंगी.

रागिनी देवी, डिप्टी मेयर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें