20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : दरियापुर में करेंट लगने से चिकेन दुकानदार की मौत

Chhapra News :

दरियापुर. प्रखंड के अवतारनगर थाना क्षेत्र प्रतापपुर में बिजली का करंट लगने से एक चिकेन दुकानदार की मौत हो गयी. मृतक 25 वर्षीय मो अरमान बताया गया है जो स्व. अकबर मियां का पुत्र था. यह घटना गुरुवार की शाम की है. बताया जाता है कि मृतक मौलवी बाजार के पास चिकेन की दुकान चलाता था. गुरुवार को दीपावली का दिन होने के कारण उसने दुकान बंद रखी थी और घर पर था. शाम में वह तार जोड़ने के लिए घर के पास स्थित बिजली के खंभे पर चढ़ रहा था. इसी क्रम में वह बिजली के करेंट की चपेट में आ गया. जिसमें वह झुलस कर बुरी तरह से घायल हो गया. इलाज के लिए परिजन उसे गड़खा स्वास्थ्य केंद्र में ले गये. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.

दुकानदार की मौत के बाद मचा कोहराम : मृतक अरमान चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था. दो साल पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. एक छह सात महीने का उसे बच्चा भी है. मौत के बाद उसके घर पर कोहराम मच गया. सभी परिजनों रोते रोते बुरा हाल है. उसकी पत्नी अपनी गोद में दुधमुंहे बच्चा ले बेसुध पड़ी हुई है. वह इतनी सदमे में है कि केवल लोगों को एकटक निहार रही है. मुंह से कुछ निकल नहीं पा रहा है. ग्रामीण उसकी मनोस्थिति देख काफी मर्माहत हैं. सभी का यही कहना है कि अब इन सबों को कौन संभालेगा।लोगों ने बताया कि अरमान काफी मिलनसार लड़का था.

तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर में चार घायल

मशरक. थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव के पास एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर तेज रफ्तार दो बाइक की टक्कर मे चार लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. घायल मशरक तख्त टोला गांव निवासी अजय राम का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार,लालबाबू राम का 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार,स्व हरिहर प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु सोनी और मुन्नी मोड़ निवासी अशोक साह का 20 वर्षीय पुत्र अकित कुमार हैं. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों रेसर बाइक सवार रेस लगा रहें थे कि अनियंत्रित होकर बाइक समेत घुमावदार सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिसमें गंभीर रूप से चारों घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें