छपरा
. गुरुवार को प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा व एडीआरएम आरके सिंह ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्रू लॉबी, रनिंग रूम, एआरटी भान, मेडिकल उपकरण, सर्कुलेटिंग एरिया, आरआरआइ समेत अन्य विभागों की गहनता से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले उन्होंने रनिंग रूम में जाकर रनिंग स्टाफ के रहने व भोजन की व्यवस्था को लेकर इंचार्ज से बातचीत की. कर्मियों के लिए अन्य कमरों को बढ़ाने का निर्देश दिया. रनिंग रूम के कैंपस में बने नये व्यायामशाला का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमित तौर पर रनिंग स्टाफ अपने ड्यूटी के साथ साथ व्यायाम कर अपने को फिट रख सकते हैं. दुर्घटना सहायता यान का निरीक्षण कर उसमे रखे उपकरणों की भी जांच की. यान के अंदर मेडिकल उपकरण समेत अन्य उपकरणों के रखरखाव की भी बारीकी से जांच की. उन्होंने कहा कि समय-समय से इसमें रखे उपकरणों को नियमित रूप से जांच होती रहनी चाहिए ताकि दुर्घटना होने के बाद तत्काल इसका उपयोग करने मे कर्मियों को परेशानी ना हो और तत्काल दुर्घटना पर काबू पाया जा सके. हालांकि उनके द्वारा दोनों जगहों पर सभी व्यवस्था सुदृढ़ पायी गयी. आरआरआइ विभाग मे सिंगनल सम्बंधित व्यवस्थाओ की जांच की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बढ़ते ठंड को लेकर सिग्नल संबंधित सभी व्यवस्था सुदृढ़ रहनी चाहिए. समय-समय से सिंग्नल सम्बंधित मेंटेनेंस को लेकर अधिकारियो को निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है