14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की ठोकर से एक बच्चे की मौत

तरैया-पानापुर एसएच 104 पर गलिमापुर उर्दू मध्य विद्यालय के समीप मुख्य सड़क पर हुआ हादसा

तरैया . थाना क्षेत्र के तरैया-पानापुर एसएच 104 पर गलिमापुर उर्दू मध्य विद्यालय के समीप मुख्य सड़क पर मंगलवार को बाइक की ठोकर से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक उक्त गांव निवासी धर्मेन्द्र शर्मा के आठ वर्षीय पुत्र विजय शर्मा उर्फ केजरीवाल है. जानकारी के अनुसार बच्चा सड़क को पार कर रहा था. तभी एक बाइक चालक तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया और ठोकर मार दिया. आक्रोशित लोगों ने तरैया – पानापुर मुख्य सड़क को जाम कर उक्त स्थल पर ब्रेकर व मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग करने लगे. सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशितों को समझाकर सड़क जाम को हटवाया गया. पुलिस मृत बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मृतक के घर गणेश चतुर्दशी व विश्वकर्मा पूजा की खुशी चंद मिनट में गम में बदल गया. बच्चा तीन भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा था. मां रंभा देवी,भाई मोदी, प्रिंस, बहन ज्योति, रूबी, कृतिका समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें