SARAN NEWS : रिविलगंज में सोंधी नदी में डूबने से बच्चे की मौत
SARAN NEWS : थाना क्षेत्र के इनई पुल स्थित सोंधी नदी में पैर फिसलने से एक बच्चा गहरा पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत गयी. डूबते देख स्थानीय लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
रिविलगंज. थाना क्षेत्र के इनई पुल स्थित सोंधी नदी में पैर फिसलने से एक बच्चा गहरा पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत गयी. डूबते देख स्थानीय लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ बुलर, सरपंच चांद किशोरी सिंह, भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद सीओ कौशल किशोर, कर्मचारी सोनाली सिन्हा, रिविलगंज पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष सुभाष पासवान, एसआइ राहुल श्रीवास्तव मौके पहुंचे, जहां एसडीआरपी की टीम व गोताखोरों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई पुल के नजदीक निवासी मदन चौधरी का नौ वर्षीय पुत्र शिवम चौधरी बताया गया है. बताया जाता है कि सोंधी नदी में कुछ लोग मछली पकड़ रहे थे. इस दौरान शिवम चौधरी देखने के लिए गया, जहां उसका पैर फिसल गया और वो गहरा पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है