Saran News :भीखमपुर नदी में पैर फिसलने से बच्चे की मौत

Saran News : नगरा. तुजारपुर पंचायत के भिखमपुर गांव के वार्ड नंबर दस में शुक्रवार को नदी पैर फिसलने से 12 वर्षीय प्रिंस कुमार की नदी में डूबकर मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 3:07 PM
an image

Saran News : नगरा. तुजारपुर पंचायत के भिखमपुर गांव के वार्ड नंबर दस में शुक्रवार को नदी पैर फिसलने से 12 वर्षीय प्रिंस कुमार की नदी में डूबकर मौत हो गयी. प्रिंस वार्ड-9 निवासी रामजी सिंह का पुत्र था. वह भिखमपुर नदी किनारे छठ घाट स्थित मंदिर के पास हो रही पूजा देखने गया था. इसी दौरान उसे शौच लग गयी. नदी के किनारे शौच के लिए गया था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत पानी से बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा से रामपुर कला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉ विनोद कुमार सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद स्थानीय पंचायत के मुखिया अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. नगरा सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कर्मचारी को भेजा गया है. सरकारी अनुदान के तहत मृतक के परिवार को चार लाख रुपए की राशि दी जायेगी.

Also Read : Saran News : 22 अगस्त तक भरा जायेगा पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षा फॉर्म

Exit mobile version