Loading election data...

Chhapra News : दीपोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मोहा मन

Chhapra News : शहर के काशी बाजार स्थित आरएनपी किड्स जोन के विद्यार्थियों ने दीपोत्सव 2024 कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में सच्चाई और स्नेह के प्रचार प्रसार का दीया जलाने का संदेश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:01 PM

छपरा.

शहर के काशी बाजार स्थित आरएनपी किड्स जोन के विद्यार्थियों ने दीपोत्सव 2024 कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में सच्चाई और स्नेह के प्रचार प्रसार का दीया जलाने का संदेश दिया. मंगलवार को स्कूल के प्रेक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत गीत रितिक कुमार, रूद्र सिंह, रिया सिंह, अन्वेषा राय, अरमान पटेल, परी कुमारी, अफया, श्रेया कुमारी और आराध्या कुमारी ने प्रस्तुत किया.

वेलकम सॉन्ग गीत पर बच्चों के नृत्य ने अभिभावकों और दर्शकों का मन मोह लिया. भाव गीत जरा देर ठहरो राम पर सुदेश कुमार , प्रकाश सिंह, कुकी, आराध्या, विराज और उत्कर्ष ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी. नर्सरी और प्ले के बच्चों ने तो कमाल ही कर दिया. हैप्पी दिवाली फिलिंग्स गीत पर आद्या, राणा कुमार, अन्श, तनिष्क, अथर्व, शिव्या, माहिरा, श्रेयांश, शहादत और अनुष्का ने झूम कर नृत्य किया और अभिभावकों की तालियां बटोरी. कनु सिंह ने मंगलम नृत्य प्रस्तुत किया यूकेजी के विद्यार्थी कायनात अली, आरती कुमारी, अंशिका श्री, रिया कुमारी, अनुराग कुमार, तृषा पांडे, विराज प्रताप सिंह, सनी कुमार, सनी पांडे और संस्कृति ने हैप्पी दिवाली सब कहिए गीत के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों को प्रकाश पर्व दिवाली की शुभकामना दी. स्कूल की ओर से स्पेशल दिवाली डांस में ऋतिक, आलिया, ईशान, रूद्र सिंह, रितिक सिंह, रिया , शांति परी , अनमोल, अनुष्का ,श्रेया आराध्या व अन्य विद्यार्थियों ने समाज में अच्छाई की रोशनी फ़ैलाने की अपील सभी अभिभावकों से की. इसके पहले दीप उत्सव का दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन संस्था के निदेशक सौरभ पांडेय, निर्देशिका लवली कुमारी और प्राचार्य यूके पाठक ने किया. इस अवसर पर आरएनपी किड्स जोन की इंचार्ज बेबी सिंह, शिक्षिका रमा सिंह, विमला कुमारी, पूर्णिमा, अंकिता, ब्यूटी कुमारी व अन्य उपस्थित थीं. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य प्रकाश तिवारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version