13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : सोनपुर मेले में सांस्कृतिक मंच पर बच्चों ने बिखेरा नृत्य व संगीत का जलवा

Chhapra News : कार्यक्रम में सारण जिला के सारण एकेडमी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, गड़खा, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, मुशहरी, जलालपुर व पहाड़ीचक बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी.

सोनपुर.

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से दिवाकालीन सत्र के दौरान बुधवार को जिला के शिक्षा विभाग की ओर से बिहार सरकार द्वारा की जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित जागरूकता सह सांस्कृतिक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सारण जिला के सारण एकेडमी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, गड़खा, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, मुशहरी, जलालपुर व पहाड़ीचक बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी. बच्चों के हर कार्यक्रम के बाद दर्शकों की तालियों की आवाज सुनायी देती रही. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा विभाग के मीडिया सहायक विवेक कुमार श्रीवास्तव, मीडिया समन्वयक डॉ अजय कुमार, शिक्षक डॉ अखिलेश कुमार पाठक, मानवेंद्र कुमार सिंह, देवानंद ठाकुर, हरिशंकर वर्मा, सुरजीत सिंह, अजय कुमार राम, राकेश कुमार, आदर्श अमन, अमित रंजन, मनोज कुमार सुमन, बक्शी विकास, गोविंद वल्लभ, शिक्षिका सुचित्रा कुमारी, मीना सिंह, ज्योत्सना, आदित्या, राखी कुमारी के साथ स्कूली बच्चों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के सुप्रसिद्ध नृतक एवं नृत्य शिक्षक बक्शी विकास के कथक शैली में भाव नृत्य से हुई. इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय, गड़खा की मूक बाधित छात्राओं ने बिहार गीत पर भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति कर दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया. वही पहाड़चक बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य मंच से छठ महापर्व की जीवंत प्रस्तुति कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. इस विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना एवं स्वागत नृत्य की भी आकर्षक प्रस्तुति की. वही सारण एकेडमी,छपरा की छात्राओं ने संगीत शिक्षक राम जनम राय के संगीत निर्देशन में बिहार गीत की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी।इसके अलावे उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय,मुसेहरी के छात्राओं ने दहेज प्रथा पर आधारित नाटक का मंचन किया. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए शानदार कव्वाली की प्रस्तुति की. कार्यक्रम के दौरान संगीत शिक्षिका राखी कुमारी ने जल,जीवन,हरियाली अभियान पर आधारित जागरूकता गीत की प्रस्तुति की. वही संगीत शिक्षक अजय कुमार राम,आदर्श अमन,देवानंद ठाकुर,संगीत शिक्षिका ज्योत्सना ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. अंत में कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यालय के बच्चों के शिक्षा विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. दर्शकों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की. शिक्षा विभाग का अगला कार्यक्रम इसी मंच से तीन दिसंबर को आयोजित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें