शराब धंधेबाज को पकड़ने गयी पुलिस टीम व ग्रामीणों में झड़प, पांच घायल, आठ गिरफ्तार
जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठयां गांव में शराब माफिया व पुलिस के बीच झड़प में दोनों तरफ से पांच गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें चार महिलाएं हैं
छपरा. जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठयां गांव में शराब माफिया व पुलिस के बीच झड़प में दोनों तरफ से पांच गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें चार महिलाएं हैं. जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठयां गांव में पुलिस शराब माफिया राजा बाबू को गिरफ्तार करने गयी थी. छापेमारी के क्रम मे पुलिस व ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें पुलिसकर्मी और छह-सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कोठियां गांव की मनकिया कुंवर, दीपमाला, पूनम देवी अनीला कुमारी आदि शामिल हैं. अस्पताल में इलाज के क्रम में अनीला कुमारी ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में पुलिस राजा बाबू को पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी, जहां सभी घरों को खुलवाकर महिलाओं से दुर्व्यवहार किया गया. पुलिस की गाड़ी के धक्के से मानकिया कुंवर के पैर में गंभीर चोट आयी है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ महिला पदाधिकारी-कर्मी नहीं थी. पुरुष कर्मियों ने ही बलपूर्वक घरों को खुलवाकर बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए भी जाने से मना कर दिया गया. 24 घंटे के बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो पीड़ित इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. इस संदर्भ में पूछे जाने पर जलालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गांव में कई सालों से शराब का धंधा होता है. इसको लेकर बार-बार पुलिस कार्रवाई भी की जाती है. कई बार गांव के शराब तस्करों को जेल भी भेजा गया है. इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि इस मामले में राजा बाबू समेत आठ को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में भी छापेमारी टीम पर हो चुका है हमला शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर यह हमला कोई नयी बात नहीं है. विदित हो की नगर थाना क्षेत्र के तेलपा में भी पिछले साल शराब तस्करों को पकड़ने गयी टीम पर हमला कर दिया गया था, जिसमें एएसआइ संजय कुमार समेत कई पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गये थे. कोपा थाना अंतर्गत भी शराब बनाने व तश्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर शराब तस्करों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया था, जिसमें भी दोनों पक्षों की तरफ से आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है