Chhapra News : आठ जनवरी को छपरा पहुंचेंगे सीएम नीतीश, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
Chhapra News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के तहत आठ जनवरी को छपरा पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम जिले को कुल करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे.
छपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के तहत आठ जनवरी को छपरा पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम जिले को कुल करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सीएम यहां दो दर्जन विभागों के करोड़ों रुपये योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
इधर, सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां सरकारी स्तर पर योजनाओं को अंतिम रुप दिया गया है. जिले के दरियापुर, मकेर, पानापुर, सदर प्रखंड समेत अन्य प्रखंडों के पंचायत में चल रही योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंचायत को भी सजाने संवारने का आदेश जारी किया गया है. मुख्य रूप से सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र और अन्य सरकारी कार्यालय का रंग रोगन करने के साथ ही पूरे पंचायत और प्रखंड को चकाचक करने को कहा गया है.समाहरणालय सभागार को मिलेगा नया लुक
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के लिए समाहरणालय के सभागार को जल्द ही नया लुक दिया जाएगा. वैसे प्रेक्षा गृह को भी चकाचक करने की तैयारी चल रही है. जहां बेहतर व्यवस्था होगी. वहां समीक्षा बैठक होगी. सभागार का रंग रोगन कर सफाई भी किया जाएगा. अन्य आधुनिक सुविधाएं भी बहाल की जा रही है.सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में संभावित है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ की जा रही है. आठ जनवरी को होने वाली बैठक के लिए कलेक्ट्रेट पूरी तरह छावनी में तब्दील रहेगा. सुरक्षा में कही चूक ना रहने पाए, इसके लिए मुकम्मल तैयारी की जा रही है, सुरक्षा व्यवस्था के खाका तैयार किया जा रहे हैं.यह मुख्यमंत्री की 15वीं यात्रा होगी
प्रगति यात्रा नीतीश कुमार की यह 15वीं यात्रा होगी. विदित हो कि अभी तक सता में आने के पूर्व से लेकर अबतक नीतीश कुमार 14 यात्रा निकाल चुके हैं. सभी यात्राओं की शुरुआत पश्चिम चंपारण से हीं हुई है. इस बार भी यह यात्रा वाल्मीकिनगर से हीं हुई है. इसके पूर्व नीतीश कुमार की न्याय यात्रा, संकल्प यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संपर्क यात्रा, विश्वास यात्रा, निश्चय यात्रा, धन्यवाद यात्रा, जल जीवन हरियाली यात्रा, समाज सुधार यात्रा, समाधान यात्रा आदि यात्रा निकाल चुके हैं. अबकी बार राज्य सरकार के सात निश्चय वन एवं सात निश्चय टू पर ज्यादा फोकस रखा गया है.छपरा मेडिकल कॉलेज हो सकता है मुख्य कार्यक्रम स्थल
प्रगति यात्रा के तहत छपरा रहे आ रहे मुख्यमंत्री के लिए मुख्य कार्यक्रम स्थल छपरा मेडिकल कॉलेज का परिसर हो सकता है. क्योंकि इसका शुभारंभ भी होगा और यहां बड़ा कार्यक्रम के लिए जगह भी उपलब्ध है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के आसपास ही कई बड़ी योजनाएं भी चल रही है जिनका उद्घाटन और शुभारंभ करने में मुख्यमंत्री के लिए सहूलियत होगी. वैसे मुख्यमंत्री लगभग 27 विभागों की योजनाओं के तहत कराई जा रहे हैं कार्य का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है