Medical College: बिहार में एक और मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

Medical College: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि छपरा में बिहार का 12वां मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुलेगा. प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश इसका उद्घाटन करेंगे.

By Abhinandan Pandey | January 7, 2025 1:18 PM
an image

Medical College: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि राज्य में जल्द ही एक और नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुलेगा. छपरा में बने नए स्टेट मेडिकल कॉलेज में जल्द ही छात्रों का नामांकन होगा और पढ़ाई शुरू होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान इस कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इस नए अस्पताल में मरीजों के लिए 500 बेड बनाए गए हैं, साथ ही यहां MBBS की पढ़ाई के लिए 120 सीटों को भरा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए 17 नर्स और 7 लिपिकों की नियुक्ति भी कर ली गई है. विभाग द्वारा सोमवार को इसका नोटिस जारी किया गया है.

तीन साल पहले शुरू हुआ था निर्माण कार्य

छपरा के इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य करीब 3 साल पहले शुरू हुआ था. राज्य सरकार द्वारा 375 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान जल्द ही इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि, यह बिहार का 12वां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल होगा. इन सरकारी अस्पताल के अलावा राज्य में 8 प्राइवेट अस्पताल भी चलाए जा रहे हैं.

Also Read: आमरण अनशन के बीच प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले गए डॉक्टर

17 स्टाफ नर्सों को दी गई है जिम्मेदारी

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 17 स्टाफ नर्सों की सेवा नवनिर्मित अस्पताल को सौंपी गई है. उनमें से अधिकांश नर्सें सदर अस्पताल व कुछ अनुमंडलीय अस्पताल छपरा में कार्यरत थी. जिन लिपिकों का तबादला नए अस्पताल में किया गया है. उनमें से पांच कर्मी यक्ष्मा प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केंद्र पटना, जबकि दो नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थापित थी. इन सबको निर्देश दिए गए हैं कि वे सात जनवरी तक नए स्थान पर योगदान कर लें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version