17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने जदयू जिलाध्यक्ष से बात, हालात पर की चर्चा

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना पर जिले की व्यवस्थागत तैयारियों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जद यू पार्टी जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू से दूरभाष पर जानकारी ली. इस संबंध जद यू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना पर जिला में प्रशासनिक विधि व्यवस्था, चिकित्सकीय […]

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना पर जिले की व्यवस्थागत तैयारियों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जद यू पार्टी जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू से दूरभाष पर जानकारी ली. इस संबंध जद यू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना पर जिला में प्रशासनिक विधि व्यवस्था, चिकित्सकीय व्यवस्था सहित लाॅकडाउन अनुपालन कई बिंदुओं पर 30 मिनट तक बात हुई. जिस के प्रतिउतर में श्री राजू ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के प्रशासनिक विधि व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर सभी पदाधिकारी स्वास्थ्यकर्मी सहित प्रतिनियुक्त कर्मी लगे हुए हैं.

संपूर्ण लाॅकडाउन की स्थिति जिले में सराहनीय है. वहीं बात के क्रम में लॉकडाउन में गरीब वंचितों को राशन की उपलब्धता पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी हाल में राशन कार्डधारियों को राशन से वंचित होने न दिया जाये. निर्देश के आलोक राहत सामग्री गरीबों तक पहुंचे इसका ध्यान रखना है किसी कारणवश राशन कार्ड से वंचित हुए लोगों का राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाये. अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से सकारात्मक माहौल में बात की. वहीं मुख्यमंत्री के करीबी विधान पार्षद संजय गांधी से भी बात हुई जहां संतोषप्रद जवाब के बाद श्री राजू ने उनसे राशन कार्ड से वंचितों को इस महामारी में राशन मुहैया कराने की मांग की. जहां श्री गांधी ने मुख्यमंत्री तक बात ले जाने की बात कहते राशन कार्ड से वंचितों गरीबों को राशन दिलाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें