मढ़ौरा पॉलिटेक्निक कॉलेज के 600 बेड वाले छात्रावास का आज मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
छात्रावास के अलावा छोटी-बड़ी 20 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
छपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज छपरा आएंगे. वे यहां 20 से अधिक योजनाओं के तहत करोड़ों का सौगात देंगे. इनमें से कई का उद्घाटन और कई का शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी है. जिला प्रशासन को रूट चार्ट के तहत तैयार रहने को कहा गया है. आम लोग मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. इन संभावित योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास पॉलिटेक्निक कॉलेज में निर्मित 600 बेड के छात्रावास का उद्घाटन पास के ही आइटीआइ कॉलेज में निर्मित वर्कशॉप का उद्घाटन 12 सड़क पुल, पुलिया, इनडोर स्टेडियम-आउटडोर स्टेडियम, पार्क और अन्य योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास हाइ स्कूल, अपहर का निरीक्षण और स्कूल से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास अपहर में ही स्थित तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण गर्ल्स स्कूल, अपहर में नये सिरे से स्कूल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास व अन्य योजनाएं डटे रहे अधिकारी और पदाधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारी से लेकर पदाधिकारी तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे और तैयारी का जायजा लेते रहे. जिलाधिकारी अमन समीर, एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने कार्यक्रम स्थल के पास की सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली. वहीं, जिलाधिकारी ने विभिन्न विकास योजनाओं, जिनका उद्घाटन और शिलान्यास होना है को लेकर संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारी की जानकारी ली. जहां कमी रही, उसे सुधारने का आदेश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त और डीआइजी भी तैयारी की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री के आगमन के रास्ते में सुरक्षा को लेकर विशेष हिदायत बरतने का आदेश दिया गया. हेलीपैड और अन्य तैयारी भी की गई है. नेताओं में भी खुशी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए के नेताओं में काफी खुशी देखी गयी. जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि सारण की धरती पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन है. उनका आगमन सारण के विकास को गति प्रदान करेगा. जदयू नेता ने मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम को लेकर कई जानकारियां दी. वहीं,0 भाजपा के नेताओं ने भी अपने स्तर से तैयारी की है. जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनके आगमन से जिले में विकास योजनाओं को गति मिलेगी. एनडीए के अन्य नेताओं में भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है