15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : प्रगति यात्रा को लेकर सजने लगा कलेक्ट्रेट सभागार

मुख्यमंत्री की आगामी आठ जनवरी को प्रगति यात्रा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. कलेक्ट्रेट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. कलेक्ट सभागार का कायाकल्प किया जा रहा है. रंग-रोगन, एसी से लेकर पर्दा तक चेंज किये जा रहे हैं.

छपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी आठ जनवरी को प्रगति यात्रा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. कलेक्ट्रेट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. कलेक्ट सभागार का कायाकल्प किया जा रहा है. रंग-रोगन, एसी से लेकर पर्दा तक चेंज किये जा रहे हैं. सभागार की दीवारों को नया लुक देने का प्रयास हो रहा है. सभागार के बाहर भी कई अमूल चूल सुधार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है.

कार्यक्रम स्थलों को बेहतर लुक देने की तैयारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आठ जनवरी को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज समेत अन्य पांच सौ करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे महम्मदा फ्लाइओवर के पास कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यहां शानदार तालाब का निर्माण किया गया है. खेल का मैदान भी बना है. एकमा प्रखंड भी जा सकता है. यहां हेलिपैड का निर्माण हो रहा है. मुख्यमंत्री का एकमा जाने का भी प्रोग्राम बन रहा है. यहां वे कई योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मुख्य रूप से एकमा से मशरक को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण की योजना इसमें शामिल हो सकती है. यहां पर एक और बड़ी सड़क है, जिसके निर्माण की घोषणा हो सकती है.

सुरक्षा घेरे में रहेगा इलाका

सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा की व्यापक तैयारी की जा रही है. उनके आगमन एवं भ्रमण रूट पूरी तरह सुरक्षा घेरे में रहेगा. इसके लिए भ्रमण मार्गों पर दो दर्जन से अधिक ड्रॉप गेट बनाये जा सकते हैं. वहीं उनके मुख्य कार्यक्रम स्थल पर एक कंपनी पुलिस टीम को तैनात किया जा सकता है. सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सशस्त्र पुलिस बल, लाठी बल एवं महिला पुलिस बल की तैनाती के लिए हर तरह की समीक्षा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें