16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : निगम क्षेत्र की 17 सड़कों का निर्माण शुरू, 21 के लिए वर्क आर्डर जारी

Saran News : नगर निगम क्षेत्र के जर्जर सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य में अब तेजी आ गयी है.

छपरा. नगर निगम क्षेत्र के जर्जर सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य में अब तेजी आ गयी है. जनवरी से शुरू की गयी टेंडर प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और लगभग सौ सड़कों के निर्माण के लिए चार टेंडर के तहत कार्य आदेश जारी कर दिये गये हैं. इनमें से 38 सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, प्रथम चरण में 17 सड़कों और दूसरे चरण में 21 सड़कों के लिए वर्क ऑर्डर जारी किये गये हैं. इन सभी सड़कों पर अब काम प्रारंभ हो चुका है. हालांकि कुछ सड़कों के लिए टेंडर धारक नहीं मिलने के कारण री-टेंडरिंग प्रक्रिया अपनायी जा रही है. ऐसे मामलों की संख्या करीब 20 के आसपास है.

प्रत्येक वार्ड को मिल रही 30 लाख रुपये की योजना

महापौर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सभी वार्डों को समान रूप से 30-30 लाख रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार का पक्षपात न हो. इस राशि में सड़क, नाली और गली निर्माण कार्य शामिल हैं. योजनाएं लागू कर दी गयी हैं और अधिकांश वार्डों में काम शुरू हो चुका है. नगर निगम के अनुसार, कुछ बड़ी योजनाएं, जिनकी लागत एक करोड़ से लेकर तीन करोड़ रुपये तक है, अभी टेंडर प्रक्रिया में हैं. इनमें मुख्य रूप से वे सड़कें शामिल हैं जहां जलजमाव की समस्या सबसे अधिक रहती है. मानसून के अलावा भी इन क्षेत्रों में सालभर पानी जमा रहता है. ऐसी सड़कों की संख्या करीब 20 के आसपास बतायी जा रही है. नगर निगम द्वारा इस बार संतुलित और पारदर्शी तरीके से योजनाएं बनायी गयी हैं जिससे सभी वार्डों में समान विकास सुनिश्चित हो सके. जर्जर सड़कों की मरम्मत से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या से भी राहत मिलने की उम्मीद है.

क्या बोले महापौर

वादे के अनुसार मानसून से पहले सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. बड़ी योजनाओं के लिए टेंडर की प्रक्रिया पाइपलाइन में है. इसी महीने यह सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगे. अगले महीने से काम शुरू हो जायेगा.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel