11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : मकर संक्रांति के बाद निगम क्षेत्र में 460 सड़कों और ड्रेनेज का शुरू होगा निर्माण

Chhapra News : छपरा नगर निगम क्षेत्र में मकर संक्रांति 2025 के बाद 460 सड़कों और ड्रेनेज का निर्माण शुरू हो जाएगा.

छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र में मकर संक्रांति 2025 के बाद 460 सड़कों और ड्रेनेज का निर्माण शुरू हो जाएगा. नए कार्यपालक अभियंता के आगमन का इंतजार था और उनके योगदान करने के साथ ही विकास योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति और टेंडर की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली.

कार्यालय अधिकारियों की माने तो दिसंबर तक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी. हालांकि इस बात का डर बना हुआ है कि छपरा नगर निगम में जिस कार्यपालक अभियंता को भेजा गया है वह पहले से ही चार जिलों के नगर निकाय के प्रभार में है. ऐसे में छपरा नगर निगम की करोड़ों की विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए कितना समय दे पाएंगे. पेंडिंग पड़े योजनाओं में जल जमाव वाले कई सड़क भी शामिल है. इसके अलावा ड्रेनेज और कई सौंदर्यकरण की योजनाएं शामिल है. नगर आयुक्त का दावा है कि मकर संक्रांति के बाद निर्माण कार्य शुरू होता दिखेगा.

कार्यपालक अभियंता के नहीं रहने की वजह से अटका हुआ था काम

नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों के 450 जर्जर और कच्ची सड़कों व नाला का निर्माण कार्य भी कार्यपालक अभियंता के नहीं रहने की वजह से अटका हुआ था. नये कार्यपालक अभियंता के योगदान करने के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया गया है, जैसे ही तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होगी टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लगभग तीन सालों से परेशान शहर के तीन लाख से अधिक आबादी को फिलहाल राहत मिलती दिख रही है. यह सभी सड़कें नली गली योजना के तहत स्वीकृत हुई थी. उम्मीद है कि मार्च के पहले सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे.

प्रथम चरण में 150 सड़कों का किया जायेगा निर्माण

बोर्ड के बैठक में निर्णय के बाद हर वार्ड से 7 से 15 योजनाएं ली गयी है. इस तरह लगभग 45 वार्डो से 4600 योजनाएं ली गयी है. लेकिन प्रथम चरण में डेढ़ सौ योजनाओं पर ही काम होगा. हर वार्ड को 30 लाख रुपए की योजना पर काम करने की अनुमति दी गई है. कुल मिलाकर लगभग 15 करोड़ की योजना पर काम किया जाना है. इसके बाद दूसरे चरण के तहत राशि की डिमांड की जाएगी और शेष बचे हुए सभी सड़कों का निर्माण हो जाएगा. हालांकि अधिकारियों की माने तो यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सभी 460 योजनाओं का एक साथ टेंडर की प्रक्रिया कराई जा सकती है.

सड़कों की हो गयी है मापी

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि वार्डो से योजनाओं के आने के बाद उनकी नापी हो गई है. नापी के बाद एस्टीमेट बनाकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जानी है और उसके बाद काम शुरू हो जाएगा. सब कुछ करने में 2025 का 15 जनवरीतक का समय लग जाएगा.

जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी

कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग हो चुकी है और योगदान भी कर लिया है जल्द ही तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. मकर संक्रांति के बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम

सभी कार्य सिस्टमैटिक ढंग से होंगे

बोर्ड में लिए गए निर्णय के अनुसार अब सभी योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा. सभी कार्य सिस्टमैटिक ढंग से होंगे. नगर आयुक्त को आदेश दे दिया गया है की मकर संक्रांति के पहले तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. हालांकि उन्होंने कार्यपालक अभियंता के एक साथ कई जिलों में पोस्टिंग को लेकर चिंता व्यक्त की. इससे छपरा नगर निगम के साथ न्याय नहीं हो पाएगा.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता, नगर आयुक्त, महापौर, नगर निगम छपरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें