28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी का लगातार बढ़ रहा असर, राहत के लिए तैयारियों में जुटे लोग

गर्मी बढ़ते ही लोग करा रहे एसी, कूलर और पंखों की सर्विसिंग, लू से बचाव को लेकर बाजारों में गमछे व टोपी की भी रहेगी डिमांड, लस्सी, आमरस व नारियल पानी की भी बढ़ी है मांग.

छपरा. गर्मी का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. बीते एक सप्ताह से तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह आठ से ही कड़ी धूप निकल जा रही है. वहीं देर शाम तक गर्मी से राहत नहीं है. लोगों का मानना है कि मई व जून में इससे भी अधिक गर्मी पड़ेगी. ऐसे में लोगों ने अभी से ही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. जिन लोगों के घरों में कूलर, एसी, फ्रिज या पंखे खराब हो गये हैं. वह शहर के सलेमपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक मंडी में पहुंचकर खराब पड़े उपकरणों की सर्विसिंग करा रहे हैं. शहर के जितने भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के व्यवसायी हैं. वह आकर्षक रीसेल ऑफर के माध्यम से फ्रिज, कूलर, एसी व पंखा बेच रहे हैं.

गमछा व टोपी की भी रहेगी डिमांड

लू से बचाव को लेकर लोग गमछा व टोपी की भी खरीदारी कर रहे हैं. शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सरकारी बाजार के कपड़ा मंडी में दुकानदारों ने गमछा, तौलिया व टोपी का नया स्टॉक मंगा लिया है. शहर के हथुआ मार्केट के ठीक सामने लगने वाले फुटपाथ के दुकानों पर भी गमछा व टोपी की बिक्री हो रही है. समाहरणालय रोड में भी कई दुकानदारों ने टोपी व गमछे का दुकान लगा दिया है.

बाजारों में शीतल पेय की बढ़ी बिक्री

शहर के बाजारों में शीतल पेय की बिक्री भी बढ़ गयी है. शहर के थाना चौक, हथुआ मार्केट गेट, नगर पालिका चौक, योगिनियां कोठी रोड, सरकारी बाजार, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, गुदरी आदि इलाकों में सैकड़ो दुकान लगी हैं. जहां कोल्ड ड्रिंक, लस्सी, जूस, नारियल पानी, आम का रस आदि बेचा जा रहा है. शहर के गांधी चौक पर अभी से ही सीजनल फलों के जूस की बिक्री शुरू हो गयी है. इसके लिए यहां करीब पांच स्टाल लगाये गये हैं. छपरा व्यवहार न्यायालय रोड में भी कई लस्सी व जूस की दुकान खुल गयी है. इसके अलावा सत्तू व आइसक्रीम की भी मांग इस समय अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें