छपरा. गर्मी का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. बीते एक सप्ताह से तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह आठ से ही कड़ी धूप निकल जा रही है. वहीं देर शाम तक गर्मी से राहत नहीं है. लोगों का मानना है कि मई व जून में इससे भी अधिक गर्मी पड़ेगी. ऐसे में लोगों ने अभी से ही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. जिन लोगों के घरों में कूलर, एसी, फ्रिज या पंखे खराब हो गये हैं. वह शहर के सलेमपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक मंडी में पहुंचकर खराब पड़े उपकरणों की सर्विसिंग करा रहे हैं. शहर के जितने भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के व्यवसायी हैं. वह आकर्षक रीसेल ऑफर के माध्यम से फ्रिज, कूलर, एसी व पंखा बेच रहे हैं.
गर्मी का लगातार बढ़ रहा असर, राहत के लिए तैयारियों में जुटे लोग
गर्मी बढ़ते ही लोग करा रहे एसी, कूलर और पंखों की सर्विसिंग, लू से बचाव को लेकर बाजारों में गमछे व टोपी की भी रहेगी डिमांड, लस्सी, आमरस व नारियल पानी की भी बढ़ी है मांग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement