Chhapra News : रिविलगंज में सिपाही की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका, जांच में जुटी पुलिस

Chhapra News : अपराधियों ने बिहार पुलिस के एक जवान की हत्या कर शव को छपरा-बलिया रेल खंड के गौतम स्थान गिरि टोला के समीप रेलवे ट्रैक पर सोमवार की रात फेंक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:25 PM

छपरा/रिविलगंज. अपराधियों ने बिहार पुलिस के एक जवान की हत्या कर शव को छपरा-बलिया रेल खंड के गौतम स्थान गिरि टोला के समीप रेलवे ट्रैक पर सोमवार की रात फेंक दिया. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई मुबारकपुर गांव का सुरेश ठाकुर का पुत्र प्रदीप ठाकुर बताये जाते हैं.

इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि वह बिहार पुलिस में किशनगंज जिले में सिपाही के पद पर पदस्थापित थे और सोमवार की सुबह छुट्टी लेकर घर आये थे. घर आने के बाद अपनी बहन से उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत बैरिया थाना के रानीगंज गांव मिलने के लिए गया था. बहन से मिलकर सोमवार की शाम सात बजे ट्रेन पकड़ कर छपरा आने की बात कह रहा था.

हालांकि परिवार वाले देर शाम होने के बाद काफी खोजबीन कर मोबाइल पर संपर्क किये तो उसका मोबाइल बंद हो चुका था. पूरी रात परिजन परेशान रहे. मंगलवार की सुबह में परिवार वालों को सूचना मिली कि एक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक के आइकार्ड समेत कागजात पड़े थे. जिसके बाद कोहराम मच गया. मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से काटा गया है. वहीं परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ पूर्व का विवाद चल रहा है. जिसको लेकर बार-बार उन लोगों के द्वारा धमकी दी जा रही थी. छठ के मौके पर भी दोनों पक्षों में गाली गलौज हुई थी.

कॉल डिटेल से खुलेगा हत्या का राज, अस्पताल पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम कार्यालय में सदर डीएसपी वन राज किशोर सिंह व रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने पहुंच कर परिजनों से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. वहीं परिजनों का साफ तौर पर आरोप था कि हत्या कर शव को फेंका गया है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर डीएसपी ने बताया कि रेलवे ट्रैक से शव बरामद हुआ है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं पुलिस को घटनास्थल से मृतक का आई कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं. लेकिन उसका मोबाइल नहीं मिला है. पुलिस कॉल मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version