17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई कराने में जुटा नगर निगम प्रशासन

Chhapra News : नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एक लंबी छुट्टी के बाद छपरा नगर निगम कार्यालय पहुंचे और यहां पहुंचते ही सबसे पहले छठ घाटों की साफ सफाई की व्यवस्था देखने निकल पड़े. उन्होंने शहर के दक्षिण में स्थित राम पुकार सिंह घाट, अजाएंबगंज घाट, सीढ़ी घाट, सतघरवा घाट, चेयरमैन घाट आदि का निरीक्षण किया

छपरा. नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एक लंबी छुट्टी के बाद छपरा नगर निगम कार्यालय पहुंचे और यहां पहुंचते ही सबसे पहले छठ घाटों की साफ सफाई की व्यवस्था देखने निकल पड़े. उन्होंने शहर के दक्षिण में स्थित राम पुकार सिंह घाट, अजाएंबगंज घाट, सीढ़ी घाट, सतघरवा घाट, चेयरमैन घाट आदि का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद उपनगर आयुक्त अजीत कुमार को छठ पूजा करने वाली महिलाओं के लिए सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया. मुख्य रूप से बिजली, पानी, स्वच्छ सड़क आदि की व्यवस्था करने को कहा. महापौर ने छठ पूजा समिति के सदस्यों से सभी घाट पर चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था करने का आग्रह किया ताकि महिलाओं को कोई परेशानी नहीं हो.

छठ घाट रोड पर विशेष फोकस

नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि सभी वार्डों व गलियों में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जा रही है. पूजा उत्सव के पूर्व निगम क्षेत्र को रोशन करने का प्रयास चल रहा है. नगर निगम का फोकस मुख्य रूप से छठ घाट से जुड़े सभी प्रमुख रोड हैं. प्रयास किया जा रहा है कि नदी घाट तक जाने वाले सड़कों पर भी लाइट लगायी जाये. यदि नए स्ट्रीट लाइट के खरीदारी की अनुमति छह माह पहले मिल गयी होती तो इस समय खरीदारी की प्रक्रिया पूरी करके नया लगाया जा सकता था लेकिन आदेश देर से आया है इसलिए परेशानी हो रही है और जितने भी नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न बिजली पोल से उतारे गए खराब स्ट्रीट लाइट थे उन सब की मर्मती करके फिर से लगाया जा रहा है.

वार्ड 1 से 17 की सफाई जिम्मेदारी इनकी

छोटा बरहमपुर घाट, बड़ा बरहमपुर घाट, वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 7, पुकार सिंह घाट, वार्ड नंबर 9 गजेंद्र बाबू का घाट, वार्ड नंबर 11 ,गांधी उच्च विद्यालय घाट, वार्ड नंबर 12 धर्मनाथ मंदिर घाट, वार्ड नंबर 14 सतनारायण मंदिर घाट ,वार्ड नंबर 16 नेवाजी टोला घाट , वार्ड नंबर 17 केदार सिंह घाट की सफाई की जिम्मेदारी प्रभारी सफाई निरीक्षक असगर अली ,सफाई जमादार चंद्र मोहन जाधव, कंप्यूटर ऑपरेटर नसीम आरिफ और कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार यादव को दी गयी है.

उमानाथ मंदिर से रावल टोला घाट की भी होगी सफाई

उमानाथ मंदिर घाट, मुन्ना अंसारी वार्ड पार्षद के घर से दक्षिण जाने वाले घाट , सुनार पट्टी घाट, जगन्नाथ राय के घर से दक्षिण घाट को जाने वाला रास्ता, राजनाथ राय के घर से दक्षिण जाने वाले घाट, दहियावा डिह घाट, लक्ष्मी घाट, श्री घाट, रावल टोला घाट की सफाई की जिम्मेवारी प्रभारी सफाई निरीक्षक संजय कुमार, प्रभारी सफाई निरीक्षक असगर अली, कंप्यूटर ऑपरेटर नितेश चौहान, कंप्यूटर ऑपरेटर शिव प्रसाद के हवाले है.

छोटा तेलपा से 45 नंबर वार्ड की सफाई यह कराएंगे

छोटा तेलपा घाट कोमा बिचला तेलपा घाट बड़ा तेलपा घाट वार्ड नंबर 42 वाला घाट साई टोला तेलपा घाट वार्ड नंबर 44 बालाघाट वार्ड नंबर 45 वाला घाट की सफाई की जिम्मेदारी सफाई निरीक्षक पृथ्वी प्रसाद यादव कंप्यूटर ऑपरेटर अभिनव सिंह अनूप कुमार और तिलेश्वर राय के हवाले की गयी है.

सरोवरों की सफाई के लिए यह हुए प्रतिनियुक्त

शहर के प्रसिद्ध सरोवरों में शामिल राजेंद्र सरोवर, कोर्ट परिसर सरोवर और शाह बनवारीलाल सरोवर के आसपास की सफाई की जिम्मेदारी प्रभारी सफाई निरीक्षक अखिलेश राय, सफाई जमादार अवधेश यादव, सफाई जमादार पवन राय और सफाई जमादार गणेश सिंह को दी गयी है.

लोक आस्था का महापर्व छठ पांच नवंबर से

इस बार पांच नवंबर को नहाए खाए से छठ महापर्व का शुभारंभ हो जाएगा. इस दिन छठ व्रती कद्दू भात का प्रसाद ग्रहण करेंगी. छह नवंबर की शाम में खरना के साथ ही उनका 36 घंटे का उपवास शुरू हो जाएगा. सात नवंबर को डूबते सूर्य और आठ नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ त्योहार संपन्न हो जायेगा.

यह घाट रहेंगे खास

बरहमपुर घाट, सतघरवा घाट , अजायब गंज घाट, छोटा बरहमपुर घाट, दौलतगंज घाट, राम पुकार सिंह घाट, चेयरमैन साहब घाट ,धर्मनाथ मंदिर घाट, कटरा घाट, दहियावां घाट, साहेबगंज सुनार पट्टी समेत अन्य घाटों को सजाने व सवारने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार नदी घाटों को ट्यूबलाइट की रोशनी से नहलाने की तैयारी शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें