मतगणना चार जून को, सीसीटीवी कैमरे से रखी जायेगी नजर, मोबाइल पर रहेगी रोक

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी सारण व महाराजगंज संसदीय क्षेत्र की मतगणना, प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबुल बनाये जायेंगे, मतदान के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:48 PM

छपरा (सदर). सारण तथा महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में लग गया है. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर के निर्देशन में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना सहायक व मतगणना पर्यवेक्षक का अंतिम प्रशिक्षण देने के साथ-साथ अलग-अलग मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना की व्यवस्था की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर की माने तो सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के लिए 14-14 टेबुल बनाये जा रहे हैं. वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पदाधिकारी को मतगणना की पूरी प्रक्रिया पर निगरानी का जहां दायित्व दिया जा रहा है, वहीं उम्मीदवारों एवं उनके चुनाव अभिकर्ता को अपने ओर से मतगणना अभिकर्ता की तैनाती के लिए सूची मांगी जायेगी, जिसके आधार पर ही अलग-अलग मतगणना कक्ष में निर्धारित संख्या में अलग-अलग दल के मतगणना एजेंट को प्रवेश की अनुमति होगी. इसके लिए आयोग के निर्देशानुसार प्राधिकार पत्र निर्गत किया जायेगा. किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में मोबाइल या अन्य प्रतिबंधित सामान लेकर जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. मतगणना परिसर में मीडिया के लिए अलग कक्ष बनाये जाने के साथ-साथ उद्घोषण की व्यवस्था रहेगी. साथ ही मतगणना को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

मतगणना के दिन चार जून को यातायात व्यवस्था के लिए बनेगा विशेष प्लान

डीएम अमन समीर की माने तो मतगणना के दिन चार जून को मतगणना के दौरान या मतगणना के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया जायेगा, जिससे न तो जाम की समस्या हो और न प्रशासन को अपने दायित्वों के निर्वहन में परेशानी हो. मतगणना के दौरान पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. जिससे किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. मतगणना के बाद किसी भी पक्ष को विजय जुलूस मनाने पर रोक रहेगी. वहीं शहर में भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक प्लान के तहत मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात किया जायेगा. जिससे सारण तथा महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से मतगणना को ले आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो.

एक नजर में—

सारण संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र में छपरा, सोनपुर, गड़खा, परसा, मढ़ौरा व अमनौर

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र में तरैया, मांझी, एकमा, बनियापुर, महाराजगंज व गोरेयाकोठी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version