दिघवारा . दिघवारा-भेल्दी सड़क पर दरियापुर थाना क्षेत्र की सज्जनपुर मटिहान पंचायत के गंगाजल गांव में गुरुवार की देर रात्रि एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर में जा घुसा, जिससे दरवाजे पर सो रही एक महिला की कुचल जाने से मौत हो गयी. जबकि, उसका पति हादसे में घायल हो गया. घटना में घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मृतका की पहचान गंगाजल निवासी सुरेश साह की 57 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. डेरनी की ओर से डोरीगंज जा रहा हाइवा गुरुवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पोल को तोड़ते हुए एक घर में जा घुसा, जिससे खटिया पर सो रही मीना देवी की मौत हो गयी. घटना से हुई तेज आवाज सुनने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये और चालक को पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. मृतका के पति के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है.
तेज रफ्तार की हाईवा ने घर की खुशियों पर लगाया ग्रहण
तेज रफ्तार हाइवा वाहन अगर घर के दीवार को तोड़ देता तो बड़ा हादसा हो जाता. मृतका के लगभग आधा दर्जन परिजन उसी कमरे में सोए हुए थे. पोल से फंसकर हाइवा रुक गया, वरना एक साथ घर के कई और लोगों की जान चली जाती. घटना के बाद महिला के बेटे रमेश साह, राजेश साह, बहू रजंती देवी, बेटी सविता कुमारी आदि का रोते-रोते बुरा हाल था. परिवार पर अचानक टूटे इस आफत का सदमा हर किसी के चेहरे पर दिख रहा है. परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन है.
मछली बेचकर चलता था घर का गुजर बसर,मीना देती थी सहयोग
घायल सुरेश साह घर के दरवाजे पर ही आढ़त से मछली लाकर उसे बेचकर परिवार को चलाते हैं. इस काम में उनकी पत्नी मीना और अन्य परिजन उनको सहयोग देते थे. शुक्रवार को पत्नी की मौत के बाद सुरेश पूरी तरह से टूटे नजर आए. उनका कहना है कि चालक की लापरवाही ने हंसती-खेलती जिंदगी को बर्बाद कर दिया. घटना में सुरेश साह का घर भी जमींदोज हुआ है. मुखिया चंद्रशेखर सिंह, कुमार शैलेश, विजय नारायण सिंह, श्याम बिहारी सिंह, अरुण अलबेला, अखिलेश कुमार सिंह, तरुण सिंह कई पंचायत प्रतिनिधि समेत दर्जनों स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

