स्मार्ट मीटर के विरोध में सीपीआइएम ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई व्यक्ति स्मार्ट बिजली मीटर नहीं लगायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:56 PM

मकेर. सीपीआइएम की लोकल कमेटी ने स्मार्ट बिजली मीटर लगाने समेत कई मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. सीपीआइएम के सचिव शिव शंकर प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान स्मार्ट बिजली मीटर लागने वाले कानून को वापस लेने की मांग की गयी. प्रदर्शन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई व्यक्ति स्मार्ट बिजली मीटर नहीं लगायेगा. यदि कोई कर्मचारी जबरन मीटर लगाने का प्रयास या दबाव बना रहा है तो उसको झाड़ू से मार कर भगाने का निर्णय लिया गया. शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार की गलत नीति से गरीब परेशान हैं. बिजली मीटर के विरोध के साथ गरीबों को घर बनाने के लिए पांच डिसमिल भूमि व भूमि सर्वे में पदाधिकारी तथा कर्मचारी की रिश्वतखोरी बंद कराने की मांग की गयी. धरना प्रदर्शन के पूर्व सीपीआइएम के कार्यकर्ताओं ने चकिया से रैली निकालकर मकेर बाजार होते हुए नारेबाजी की और ब्लॉक कार्यालय पहुंचे. ब्लॉक ऑफिस से बीडीओ तथा सीओ के अनुपस्थित रहने पर प्रदर्शनकरियों ने आक्रोश व्यक्त किया. कर्मचारी ने दोनों पदाधिकारी को डीएम के निर्देश पर जांच करने जाने की जानकारी दी गयी. प्रदर्शन के उपरांत लोगों ने मांग पत्र कर्मचारी को सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version