Saran News : जिले को छह जोन में बांट कर अपराधियों पर रखी जायेगी नजर
बालू माफियाओं पर नकेल कसने तथा आपराधिक गतिविधियों को कम करने के उद्देश्य से सारण पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. प्रभात खबर से हुई बातचीत में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों को रात्रि गश्ती के लिए पूर्व में ही गाइडलाइन जारी की गयी है.
छपरा. बालू माफियाओं पर नकेल कसने तथा आपराधिक गतिविधियों को कम करने के उद्देश्य से सारण पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रभात खबर से हुई बातचीत में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों को रात्रि गश्ती के लिए पूर्व में ही गाइडलाइन जारी की गयी थी. वहीं, अब और अधिक सख्ती बढ़ाते हुए सारण जिले को छह जोन में बांट कर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कवायद की जा रही है. उन्होंने बताया कि तीनों अनुमंडल को दो-दो जोन में बांटा गया है जिसकी जिम्मेदारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी है. सभी थानाध्यक्षों को भी इस संदर्भ में दिशा निर्देश दिये गये हैं. सभी थानाध्यक्ष प्रतिदिन रात्रि गश्ती की मॉनीटरिंग स्वयं करेंगे. सीमावर्ती थाने को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.
एनएच व एसएच पर पेट्रोलिंग महत्वपूर्ण
एसपी ने बताया कि एनएच व एसएच पर सुपर पेट्रोलिंग को लेकर भी विशेष गाइडलाइन जारी की गयी है. खासकर एनएच व एसएच से होकर गुजर रहे ट्रक व ट्रैक्टर की नियमित जांच भी की जा रही है. बालू माफियाओं पर नकेल कसने की भी तैयारी की गयी है. उन्होंने बताया कि जिस भी थाना क्षेत्र से बालू माफियाओं की गतिविधि की जानकारी मिल रही है वहां त्वरित कार्रवाई की जा रही है. बीते तीन माह में 20 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को भी बालू माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में निलंबित किया जा चुका है. डोरीगंज, सोनपुर, दरियापुर, परसा आदि इलाकों में भी विशेष रूप से रात्रि गश्ती करायी जा रही है.बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप के पास विशेष निगरानी
जिले में सभी प्रमुख बैंक, एटीएम, व्यावसायिक मंडी, पेट्रोल पंप, बस स्टैंड स्टेशन के बाहरी परिसर आदि जगहों पर भी पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. खासकर रात्रि के समय इन इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. शहरी इलाके में भी स्वर्ण मंडी तथा प्रमुख बैंकों के आसपास पुलिस रात्रि के दौरान अलर्ट रहेगी. एसपी ने बताया कि पूरे जिले में इस समय वहां जांच अभियान के तहत रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शराब माफियाओं व तस्करों पर भी नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है