Chhapra News : छठ पर्व को लेकर ट्रेन और बसों में यात्रियों की बढ़ी भीड़

Chhapra News :

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:56 PM

छपरा छठ महापर्व को लेकर दूसरे प्रदेशों व राज्य के अलग-अलग जिलों में रहने वाले सारण के लोग ट्रेन व बस के माध्यम से घर पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को छपरा रेलवे जंक्शन पर काफी चहल-पहल रही. नयी दिल्ली से आने वाली बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, वैशाली सुपरफास्ट आदि ट्रेनों से छठ में शामिल होने के लिये प्रवासी उत्साह के साथ जंक्शन पर उतरे. बिहार संपर्क क्रांति से छपरा जंक्शन पर अपने परिवार के साथ उतरे प्रभुनाथ नगर के आंनद वर्मा, दहियांवा के राजू श्रीवास्तव आदि ने बताया कि उन्होंने एक माह पहले ही टिकट कराया था. दीवाली के दिन का टिकट मिला था. वहीं स्वतंत्रता सेनानी व स्पेशल ट्रेन से उतरे यात्री जंक्शन से बाहर आकर ऑटो व इ-रिक्शा रिजर्व कर जल्द से जल्द अपने गांव लौटने को उत्साहित दिखे. महापर्व में शामिल होने के उत्साह में चेहरे पर यात्रा की थकान नहीं दिख रही है. स्टेशन से जलालपुर, रिविलगंज, नगरा, खैरा, विष्णुपुरा, डोरीगंज, नैनी, उमधा आदि जगहों पर जाने के लिए 600 से 1000 के बीच ऑटो व इ रिक्शा की बुकिंग हो रही है. अलग-अलग गंतव्य से रोजाना करीब दो दर्जन ट्रेनों से 20 हजार यात्री इस समय आ रहे हैं. इसके अलावा छठ महापर्व के बाद वापस अपने कार्यस्थल पर लौटने के लिए भी अभी से ही लोग रिजर्वेशन कराने के लिये बुकिंग काउंटर पर पहुंच रहे हैं.

पटना, आरा व गोपालगंज की बसों में भीड़

शहर के प्रायः सभी यात्री पड़ाव गुलजार नजर आ रहे हैं. शहर के सरकारी बस स्टैंड पर सुबह से ही भीड़ दिख रही है. बता दें कि दीपावली के अवकाश के बाद शुक्रवार को सरकारी बस स्टैंड पर पटना से आने वाली प्रायः सभी बसों में भीड़ रही. गया, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, नालंदा आदी जगहों पर कार्यरत लोग पटना से बस के माध्यम से छपरा पहुंच रहे हैं. रिक्शा व ऑटो चलाने वाले दिनभर यात्रियों को उनके घर पहुंचाते दिखे. सीवान व गोपालगंज से आने-जाने वाली सरकारी व निजी बसों में भी भीड़ नजर आयी.

सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट है पुलिस

छठ पूजा के मद्देनजर छपरा जंक्शन पर व ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. प्लेटफार्म के अलावा आउटर पर पुलिस की ड्यूटी लगायी जा रही है. जीआरपी व आरपीएफ के अलावा अतिरिक्त फोर्स ट्रेनों समेत स्टेशन के भीतरी व बाहरी परिसर में चौकन्ने दिख रहे हैं. इस दौरान नशाखुरानी गिरोह, जेबकतरों तथा उचक्कों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version