हरिहरनाथ मंदिर में झूला महोत्सव के तीसरे दिन उमड़ी लोगों की भीड़
विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के श्री गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम् नौलखा मंदिर में शनिवार को झूला महोत्सव के तीसरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही.
नयागांव. विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के श्री गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम् नौलखा मंदिर में शनिवार को झूला महोत्सव के तीसरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही. सोनपुर, हाजीपुर, पटना से झूला महोत्सव का आनंद लेने के लिए लोग मंदिर की ओर खींचे चले आ रहे हैं. स्थानीय कलाकार श्रीलाल पाठक, ओंकार सिंह, प्रह्लाद कुमार, बाल कलाकार आस्था, राधिका और सत्यम द्वारा भजन की प्रस्तुति मन मोह रही है. आज तीसरे दिन देवस्थानम् पीठाधिपति जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज ने श्रीराम और श्री सीता मैया के रोचक प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि जब जानकी विवाह के बाद अयोध्या आयी तो उन्होंने राम से सावन में झूला झूलने की इच्छा जतायी. अपने मायके जनकपुर में पर्वतों पर जानकी अपनी सखियों के साथ झूला झूलती थीं. लेकिन अयोध्या में पर्वत नहीं थे. तब सीता के झूला झूलने के लिए उनके पिता राजा जनक ने मणियों का एक पर्वत बना दिया. फिर उसमें झूला पड़ा और सीता ने अपनी सखियों संग झूला झूला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है