Sonepur Mela 2024: सोनपुर मेला में वैष्णव देवी दर्शन को उमड़ रही भीड़, मौत का कुआं कर रहा आकर्षित

Sonepur Mela 2024: सोनपुर मेला में वैष्णव देवी गुफा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसके साथ ही लोगों को मौत का कुआं भी आकर्षित कर रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | November 16, 2024 7:39 PM

Sonepur Mela 2024: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में लगातार भीड उमड़ रही है. सोनपुर मेला का परिभ्रमण बड़ी तादाद में लोग कर रहे हैं. मेले में खूब खरीद बिक्री भी हो रही है. वहीं फुटपाथ की दुकानों पर भी मेले में आये लोग खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. मेला में लगे झूले, मौत का कुंआ, ब्रेक डांस का मजा बच्चों के साथ-साथ बड़े भी बढ़चढ़कर ले रहे हैं. इसके साथ ही लोग पोस्टरों पर प्रदर्शित सरकारी योजनाओं को देख और पढ़कर जानकारी हासिल कर रहे हैं. वहीं सड़क के उत्तर दिशा में घोड़ा बाजार भी लोगों को आकर्षित कर रहा है. हालांकि घोड़ों की बिक्री अभी कम है, फिर भी घोड़ा बाजार में रौनक है.

Sonepur mela 2024: सोनपुर मेला में वैष्णव देवी दर्शन को उमड़ रही भीड़, मौत का कुआं कर रहा आकर्षित 3

वैष्णो देवी गुफा देखने का उत्साह

मुख्य सड़क से चिड़िया बाजार जाने वाली सड़क पर जलेबी और इमरती की एक दर्जन दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ देखी गयी. वहीं, घोड़ा बाजार के सामने मुख्य सड़क पर दक्षिणी किनारे पशुओं से संबंधित लगाम, झालर, पगहा, घंटी आदि की बिक्री हो रही है. हरिहरनाथ द्वार के सामने डिज्नीलैंड मेला, वैष्णव देवी दर्शन को भीड़ उमड़ रही है. मेला में छोटे बच्चों के मनोरंजन के साधन झूले भी हैं. इसके साथ ही बांसुरी, झालर आदि की भी बिक्री हो रही है.

Also Read: Bihar News: बिहार के बेरोजगार युवाओं को तीस से अधिक कंपनी देगी नौकरी, 35 हजार से ज्यादा मिलेगी मासिक सैलरी

Sonepur mela 2024: सोनपुर मेला में वैष्णव देवी दर्शन को उमड़ रही भीड़, मौत का कुआं कर रहा आकर्षित 4

मेला में जुट रही लोगों की भीड़

कृषि प्रदर्शनी में किसानों से संबंधित वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी जा रही है. आयुर्वेदिक औषधीय पौधों की बिक्री, फल और फूल के पौधों की बिक्री, विभिन्न प्रकार के सब्जियों के बीजों की बिक्री, गाय की बिक्री, बकरियों की बिक्री, खेती से संबंधित यंत्रों की बिक्री भी की जा रही है. रेल ग्राम प्रदर्शनी में टॉय ट्रेन बच्चों की पसंदगी बनी हुई है. हरिहरनाथ द्वार से ड्रोलिया सिंदूर मीना बाजार चौक मुख्य मेला सड़क की सैकड़ों छोटी बड़ी दुकानों में भी खूब खरीद बिक्री होती देखी गयी. वहीं दूसरी ओर हरिहर नाथ मंदिर के समीप चल रहे राम कथा का भी लोग श्रवण कर रहे हैं.

Exit mobile version