बिजली का करेंट लगने से निजामचक के एक युवक की हुई मौत
नयागांव थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी कंस्ट्रक्टिंग एरिया में काम कर रहे एक मजदूर की बुधवार को बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी.
दिघवारा. नयागांव थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी कंस्ट्रक्टिंग एरिया में काम कर रहे एक मजदूर की बुधवार को बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के निजामचक गांव निवासी अजीत पासवान के 32 वर्षीय पुत्र रोहित पासवान के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित नयागांव स्थित ग्रीन सिटी कैंपस में काम करने गया था, तभी वहां किसी व्यक्ति द्वारा उसे बिजली तार हटाने को कहा गया. इसी बिजली के तार को हटाने के क्रम में वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जिससे वह अचेतावस्था में आ गया. बाद में परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर शाम मृतक के शव से लिपटकर पिता अजीत पासवान, मां प्रभावती देवी, पत्नी खुशबू देवी, भाई मोहित कुमार समेत अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. नयागांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
बच्चा को जन्म देने से पहले ही उजड़ गया खुशबू का सुहाग, इकलौते बेटे के सिर से उठ गया पिता का सायाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है