मक्के के खेत से पुलिस ने बरामद किया अधजला शव

युवक का अधजला शव बरामद होने के दरियापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में मक्का के खेत से युवक का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल परसा बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में स्थित है. मृतक की पहचान सैदपुर गांव निवासी स्व. धर्मदेव ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना ठाकुर के रूप में उसके परिजनों ने की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:27 PM

परसा/दरियापुर.युवक का अधजला शव बरामद होने के दरियापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में मक्का के खेत से युवक का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल परसा बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में स्थित है. मृतक की पहचान सैदपुर गांव निवासी स्व. धर्मदेव ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना ठाकुर के रूप में उसके परिजनों ने की है. घटना के कारणों को लेकर मृतक के भाई ने अनभिज्ञता जाहिर किया. लेकिन राखी बांधने अपने मायके गई पत्नी मालती देवी जब घटना की सूचना पर लौटी तब घटना के कारणों का खुलासा हुआ. मृतक की पत्नी की माने तो उसके पति ने गांव में ही सैलून खोल रखा था. जिसकी कमाई से खुशहाल जिंदगी जी रहे थे. कर्ज के लिए बंधक रखी जमीन का वापस ले लेना गंवई साहूकार को रास नहीं आया तो मुन्ना की मौत की साजिश को रचने का आरोप लगाते हुए मुन्ना की पत्नी ने बताया कि मुन्ना की फुआ का लड़का नागेंद्र बार-बार धमकी देता था कि शादी कराये हैं तो श्राद्ध भी हमहि करायेंगे. गांव में लोगों को कर्ज देने वाले साहूकार बहादुर का नाम लेते हुए उसने बताया कि उसने अपनी जमीन बंधक रख कर्ज लिया था. लेकिन रकम इकठ्ठी हो जाने के बाद उसने जमीन छुड़ा लिया था. जिससे जमीन हड़पने की नीयत पाले बहादुर भी खार खाये बैठा था. पुलिस मौके पर मौजूद एक शख्स को हिरासत में लेकर उसे थाना में रखा हुआ है. जबकि मुन्ना के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version