Loading election data...

Saran News : दलिया रहीमपुर पंचायत के आधा दर्जन झोपड़ीनुमा घर बाढ़ के पानी में डूबा

Saran News : प्रखंड अंतर्गत दिलीया रहीमपुर पंचायत के दक्षिणी इलाके में सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही प्रमुख तेज नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व उपप्रमुख अश्विनी कुमार यादव उर्फ राजीव यादव ने दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:22 AM

Saran News : रिविलगंज. प्रखंड अंतर्गत दिलीया रहीमपुर पंचायत के दक्षिणी इलाके में सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही प्रमुख तेज नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व उपप्रमुख अश्विनी कुमार यादव उर्फ राजीव यादव ने दौरा किया. इस दौरान मुखिया विष्णु साह भी मौजूद रहे. इस दौरान पंचायत के सरयू नदी के किनारे बसे आधा दर्जनों अधिक लोगों का घर बाढ़ के पानी में डूब जाने से उन्होंने चिंता जतायी और संबंधी अधिकारियों से तचीत की. इस संकट की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों का जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके, इसकी पहल की. उन्होंने पीड़ितों से कहा कि उनकी समस्या के निदान के लिए वह 24 घंटे तैयार हैं. कोई बात हो संपर्क करें, निदान कराया जायेगा.

इस दौरान प्रमुख तेज नारायण सिंह ने कहा कि आधा दर्जन से अधिक झोपड़ीनुमा घर डूब चुका है. उन्होंने कहा कि पंचायत के निचले हिस्सों में लगातार बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. जिसको लेकर लोगों को जान-माल की चिंता सता रही है. यहां तक की लोग अपने मवेशी को लेकर उंचे स्थान में शरण ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि आधा दर्जन से अधिक झोपड़ीनुमा घर डूब चुका है. लोग मवेशी को लेकर ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे है. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या को अवगत करा दिया गया है और अपने स्तर से भी पहल किया जा रहा है.

Also Read : Saran News : सारण में पांच दिनों की कार्रवाई में सॉल्वर गैंग के सात सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

Next Article

Exit mobile version