Bihar News: सौतेली मां की हत्या करने उसे साथ लेकर घूमती रही दो बहनें, पटना में चूकी तो छपरा ले जाकर मारा
Bihar News: अपनी सौतेली मां की हत्या करने के लिए दो बेटी उसे अपने साथ लेकर घूमती रही. जब पटना में मर्डर करने से चूकी तो छपरा ले जाकर अपनी मां को मारा.
Bihar News: सारण में बीते दिनों सड़क किनारे महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने हत्या की आशंका के बाद जब इस मामले की जांच की तो हैरान करने वाले खुलासे हुए. पारिवारिक कलह में एक महिला की हत्या उसकी सौतेली बेटियों ने कर दी थी. मृतका की पहचान मशरख थाना क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी पिंकी देवी के रूप में हुई थी.हत्या करने वाली दोनों सौतेली बेटियां नाबालिग है. पुलिस ने हत्या में लिप्त दोनों लड़कियों को छपरा से मोबाइल के लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया.
सौतेली बेटियों ने मौत के घाट उतारा
एसपी डॉ कुमार आशीष ने इस हत्याकांड के बारे में बताया कि मृतका पिंकी देवी की दूसरी शादी हुई थी. पहली शादी कोपा थाना क्षेत्र के रामनगर चौखड़ा सुधीर सिंह हुई थी और दूसरी शादी उसने मशरख के गंगोली निवासी उमेश सिंह से की थी. उमेश सिंह अपने बेटे के साथ किसी कांड में जेल में अभी बंद है. इस बीच पिंकी देवी की सौतेली बेटियों ने हत्या की साजिश रची.
पहले फुसलाकर पटना लाया, फिर छपरा ले जाकर मारा
पुलिस ने बताया कि अपनी सौतेली मां पिंकी देवी को हत्या के लिए दोनों बेटियों ने फुसलाकर पहले पटना लाया. लेकिन हत्या के मकसद में कामयाब नहीं हो सकी. जिसके बाद ट्रेन से सभी छपरा पहुंची. यहां से खैरा होते हुए मिर्जापुर मढ़ौरा जाने के क्रम में खैरा में सुनसान इलाका जब दोनों को मिल गया तो वहां अपनी सौतेली मां को पहले नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके बाद ईंट से चेहरे पर वार किया. फिर गला दबाकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद मां की आवाज में एसपी के यहां किया फोन
हत्या करने के बाद पिंकी देवी की सौतेली बेटियों ने पुलिस को गुमराह करना शुरू किया. एसपी के सरकारी फोन नंबर पर घटना के रात ही दोनों ने फोन किया. अपनी मां की आवाज में बात करके उन्होंने कहा कि खैरा थाना क्षेत्र में एक स्कूल है. वहां पर उसे कोई पीट रहा है. ये तक कहा कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति और जेल में बंद बेटा है. यही दोनों मेरी हत्या करवा रहे हैं. उसके बाद फोन बंद करके वहां से निकल गयी. दोनों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल लिया है.