बंद पड़े राजकीय नलकूपों की जांच कर कराएं चालू : डीडीसी

डीडीसी प्रियंका रानी ने शनिवार को भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में आपातकालीन चिकित्सा के लिए आने वाले फोन कॉल के लिए पंजी संधारित करने तथा आपातकालीन नंबर को क्षेत्र में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:43 PM
an image

डीडीसी प्रियंका रानी ने शनिवार को भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में आपातकालीन चिकित्सा के लिए आने वाले फोन कॉल के लिए पंजी संधारित करने तथा आपातकालीन नंबर को क्षेत्र में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सभी पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को दैनिक दूर डायरी संधारित करने तथा कार्यों का समयक पर्यवेक्षण हेतु व्हाट्सग्रुप बनाने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया. बैठक के दौरान डीडीसी ने पशुओं का इलाज करते हुए जियो टैग फोटो व्हाट्सग्रुप में प्राप्त करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सूर्यनारायण सिंह तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. डीडीसी प्रियंका रानी ने लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में संचालित राजकीय नलकूपों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. इस दौरान उन्होंने संयुक्त जांच दल का गठन कर यांत्रिक, विद्युत तथा संयुक्त दोष से बंद पड़े राजकीय नलकूपों की जांच करने का निर्देश विभाग के सहायक अभियंता तथा विद्युत पूर्वी एवं पश्चिम के सहायक अभियंता को दिया. इस दौरान उन्होंने राजकीय नलकूपों की मरम्मति हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त के रूप में संबंधित ग्राम पंचायतों के मुखिया को हस्तानांरित राशि के विरूद्व लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बंद पड़े सभी राजकीय नलकूप को चालू कराने की जरूरत जतायी. बैठक में लघु सिंचाई प्रमंडल एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के अलावे विभिन्न पंचायतों के कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version