23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : पांच दिन बाद गंडक नदी से भटगाई गांव के विवाहिता का शव बरामद

Chhapra News : थाना क्षेत्र के भटगाई गांव में एक विवाहिता की शव को पुलिस ने हत्या के पांच दिनों के बाद गंडक नदी से बरामद किया है.

तरैया . थाना क्षेत्र के भटगाई गांव में एक विवाहिता की शव को पुलिस ने हत्या के पांच दिनों के बाद गंडक नदी से बरामद किया है. मृतका भटगाई गांव निवासी प्रितोष सिंह की पत्नी रानी सिंह है. गत 26 दिसंबर को मृतका के पिता यूपी के प्रतापगढ़ जिले के राघवेंद्र सिंह ने अपनी पुत्री हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि मेरी पुत्री को शादी के बाद से ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. मेरा मुंबई में प्रॉपर्टी है. जिसको लेकर प्रितोष सिंह व उनके भाई अपने नाम कराने को लेकर हमेशा मेरी पुत्री के साथ मारपीट कर दबाव बनाते थे. दमाद प्रितोष सिंह ने 24 दिसंबर को फोन करके बोले कि आपकी बेटी मर गयी है. सूचना पाकर जब भटगाई गांव पहुंचे तो शव को ठिकाने लगाकर सभी परिवार घर बंद कर फरार हो गये थे. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी थी और शव को ढूढ़ने के लिए जाल बिछा दिया था. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस शव को कई स्तर से खोजने के प्रयास में जुटी हुई थी. इसी बीच सूचना मिली कि गंडक नदी में एक शव तैरते हुए देखा गया. थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के चक्की सुहागपुर घाट के समीप गंडक नदी से रविवार को दोपहर में शव को बरामद किया गया. पुलिस गंडक नदी से शव को निकाल कर तरैया थाना लेकर पहुंची. जहां से शव को सदर अस्पताल छपरा पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी हुई थी. थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि मृतका के पिता को शव मिलने की सूचना दे दी गयी. वे यूपी से तरैया के लिए निकल चुके है. शव को बरामद करने में थानाध्यक्ष समेत एसआइ मनोज कुमार, चौकीदार रामेश्वर मांझी, संजय राय, संजय कुमार, कमलेश कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें