Chhapra News : प्रयागराज महाकुंभ में हुए भगदड़ में इसुआपुर के मां- बेटी की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
Chhapra News : भगदड़ के दौरान इसुआपुर प्रखंड डुमरी छपिया पंचायत के छपिया गांव की दो लोगों की मौत हो गयी.
संवाददाता, इसुआपुर. प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को मची भगदड़ के दौरान इसुआपुर प्रखंड डुमरी छपिया पंचायत के छपिया गांव की दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 60 वर्षीय माना देवी व 19 वर्षीय उनकी पुत्री लड्डु कुमारी के रूप में हुई है. जबकि इसी गांव के मनोज राय की 40 वर्षीय पत्नी का प्रयागराज के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं इनके मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव से 40 लोगों का जत्था प्रयागराज के लिए गया था. जिसमें मृतक माना देवी गांव के लोगों के साथ अपने पुत्री को लेकर कुंभ के मेले में स्नान करने गयी थी. यह जत्था छपरा से मेला स्पेशल ट्रेन से 27 तारीख की शाम को रवाना हुआ था. 29 तारीख के सुबह में गंगा स्नान के लिए सभी संगम घाट गये. जहां भगदड़ मच गयी. जिसमें मां बेटी दब गयी. इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गयी.
सोशल मीडिया से हुई पहचान
सोशल मीडिया के द्वारा अस्पताल में खींचे गये फोटो से गांव के लोगों ने माना देवी व लड्डु कुमारी की पहचान की. माना देवी के परिजन शवों को लेने प्रयागराज रवाना हो गये हैं. वहीं मनोज राय की पत्नी लवंग देवी भगदड़ में दब कर गंभीर रुप से घायल हो गयी है. जिनका इलाज प्रयागराज का अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा इसा जत्था में शामिल गांव के ही रामेश्वर राय की पत्नी भगदड़ में बिछड़ कर सहरसा के श्रद्धालुओं के साथ सहरसा पहुंच गयी. लेकिन उनके आंचल में मोबाइल नंबर बंधे होने के कारण सहरसा के लोगों ने फोन द्वारा परिजनों को सूचित कर उन्हें गाड़ी में बिठाकर छपरा भेज दिया. 40 लोगों के जत्थे में से 37 लोग सकुशल घर पहुंच गये हैं. लेकिन इलाजरत लवंग देवी अभी भी प्रयागराज में हैं.गांव में मातम का है माहौल
गांव के दो लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील चौरसिया, डॉ लाल योगेंद्र सिंह, विनोद सिंह, मुकेश सिंह अधिवक्ता, सोनू पासवान, विकास शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मृतक के परिजनों को सान्तवना दे रहे हैं. सूचना पर विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, शैलेंद्र प्रताप सिंह, युवराज सुधीर सिंह, प्रमुख मितेन्द्र प्रसाद यादव, जिला पार्षद प्रियंका सिंह, छविनाथ सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि डब्लू ओझा, मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश राय ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है