मकेर में पुल ध्वस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश
प्रखंड के एनएच 722 हाइवे के चकिया से सोनवर्षा जाने वाली मुख्य सड़क जो तारा अमनौर पंचायत के सोनवर्षा गांव के समीप नहर पर स्थित पुल ध्वस्त हो गया है.
मकेर. प्रखंड के एनएच 722 हाइवे के चकिया से सोनवर्षा जाने वाली मुख्य सड़क जो तारा अमनौर पंचायत के सोनवर्षा गांव के समीप नहर पर स्थित पुल ध्वस्त हो गया है. पुल को तोड़ नया पुल का निर्माण नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण बीर भजन राय, योगेंद्र राह, राजेश्वर राय, सुरेंद्र सिंह, राजेश्वर राय ने बताया कि स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा पुल के ऊपरी भाग पर मिट्टी डालकर यातायात बहाल है. ध्वस्त पुल के उपर से कालीकरण सड़क का निर्माण कराया गया है. गत दस वर्ष पूर्व पुल का निर्माण हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण के बाद बर्ष 2020 में आयी भीषण बाढ़ ने पुल की गुणवत्ता का पोल खोल दिया. पुल ध्वस्त होकर तिरछा गिर गया. दोनों तरफ की दीवाल टूट गया. नहर में रुक-रुक कर पानी का बहाव होता है. ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के दिनों में यदि पुल ध्वस्त हो जायेगा तो प्रखंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय से संपर्क बंद हो सकता है. समय रहित पुल का निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधि तथा पदाधिकारी से गुहार लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि इस पथ से भाड़ी वाहनो की आवागमन में काफी परेशानी होती है. कब पुल ध्वस्त होकर पूर्ण रूप से बिखर जायेगा. इसका कोई अंदाजा नही है. ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ से पुल का हिस्सा उंचा है और एक तरफ बिल्कुल नहर की धरातल के समानांतर आ गयी है. जिससे वाहन पार करते समय पुल ध्वस्त हुआ तो बड़ा हादसा होने की आशंका जतायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है