10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में इलाज के दौरान बंदी की मौत परिजनों ने लापरवाही का अरोप लगाया

मंडल कारा प्रशासन के अनुसार हेपेटाइटिस बी रोग से ग्रसित था बंदी अच्छे महतो

छपरा (सदर). अपहरण के मामले में मंडल कारा छपरा में बंद कैदी की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. मृतक अच्छे महतो डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालचक निवासी राधामोहन महतो का पुत्र बताया जाता है, जो सोनपुर थाना कांड संख्या 235/2013 में एक माह पूर्व गिरफ्तार होकर आया था. बंदी को 25 अप्रैल को मंडल कारा छपरा प्रशासन द्वारा इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वह हेपेटाइटिस बी से ग्रसित था. मंडल काराधीक्षक के अनुसार पूर्व में मंडल कारा अस्पताल के अलावे पीएमसीएच में भी इलाज के लिए भेजा गया था. उधर बंदी की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके करीबियों ने मंडल कारा छपरा के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंच कर आगजनी एवं रोड पर चल रहे कुछ वाहनों के शीशे तोड़ दिये. हालांकि मौके पर सदर एसडीओ एवं एसडीपीओ ने पहुंच कर आगजनी करने वाले एवं तोड़फोड़ करने वाले लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. परिजनों का आरोप था कि मंडल कारा प्रशासन की लापरवाही से इलाज के दौरान बंदी की मौत हुई है. काराधीक्षक राधेश्याम सुमन के अनुसार पटना में इलाज के दौरान कारा प्रशासन की सूचना के बाद मृतक बंदी के परिजन भी पीएमसीएच गये थे. उन्होंने कहा कि कारा प्रशासन के द्वारा बंदी के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें