13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिविलगंज में डायरिया से तीन लोगों की गयी जान, 80 से अधिक लोग बीमार

नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना में डायरिया से बीते दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं डायरिया पीड़ित करीब 80 लोग स्थानीय सीएचसी व घर पर इलाजरत हैं. मृतकों में रिविलगंज गोदना निवासी पंकज पंडित की पत्नी किरण देवी (32), इसी गांव के निवासी अब्बास खान के 15 वर्षीय पुत्र शाहिद खान व 65 वर्षीय प्रभु राय शामिल हैं

रिविलगंज . नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना में डायरिया से बीते दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं डायरिया पीड़ित करीब 80 लोग स्थानीय सीएचसी व घर पर इलाजरत हैं. मृतकों में रिविलगंज गोदना निवासी पंकज पंडित की पत्नी किरण देवी (32), इसी गांव के निवासी अब्बास खान के 15 वर्षीय पुत्र शाहिद खान व 65 वर्षीय प्रभु राय शामिल हैं. रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे के अंदर 100 के करीब मरीज आ चुके है. जिसमें सर्वाधिक मरीज नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना वार्ड नंबर 14 व 15 के है. सीएचसी में तैनात डॉ मनोज कुमार पंडित का कहना है कि शनिवार व रविवार को सौ से अधिक डायरिया के मरीज आ चुके हैं. जिसमें सर्वाधिक मरीज गोदना के हैं. जिनमें बच्चे व बुजुर्गों की संख्या अधिक है. एक ही घर में तीन लोग हुए डायरिया से ग्रसित : सीएससी में इलाज कराने पहुंचे गोदना वार्ड नंबर 15 निवासी शिव कुमार मांझी ने कहा है कि मेरे घर में तीन लोग की डायरिया की चपेट में है. जिन्हें लगातार उल्टी दस्त हो रही है. साथ ही मेरे घर के आसपास दो दर्जन से अधिक लोगों को भी उल्टी दस्त हो रही है. अचानक शुरू हुई उल्टी, अस्पताल ले जाते ही चली गयी जान : मृतक 15 वर्षीय शाहिद खान के पिता अब्बास खान ने कहा कि अचानक उल्टी दस्त शुरू हुआ. पास के मेडिकल स्टोर से दवा लाकर दिया गया, लेकिन आराम नहीं हुआ. जिसके बाद रिविलगंज सीएचसी में ले जाया गया. जहां स्लाइन चढ़ाया गया. फिर भी आराम नहीं हुआ. जिसके बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं मृतक 65 वर्षीय प्रभु राय के पुत्र अशोक राय ने कहा की उलटी दस्त शुरु हुआ. जिसके बाद रिविलगंज सरकारी अस्पताल ले गये. जहां से छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक 32 वर्षीय किरण देवी के पति ने पंकज पंडित ने कहा की घर पर कोई नही था. केवल मां थी. पत्नी को अचानक उल्टी दस्त शुरू हुआ. अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी रिजर्व करने गया. उसी बीच पत्नी ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने कहा दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोग : गोदना में हर घर में दो से तीन मरीज डायरिया के मिल रहे है. यहां के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामबाबू राय भी डायरिया के चपेट में आ चुके है. जिसके कारण यहां के लोग डरे सहमे हुए हैं. लोगो का कहना की नल जल योजना के अंतर्गत जिस पाइपलाइन का विस्तार हुआ है. उसका पाइप जगह-जगह फट गया है. जिसके कारण पानी दूषित होकर घरों तक आ रहा है. दूषित पानी पीने से लोगो की तबीयत बिगड़ रही है. क्या कहते हैं जिम्मेदार डायरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. डायरिया से निबटने के लिए अस्पताल में सभी दवा उपलब्ध है. अस्पताल की एक टीम डायरिया प्रभावित इलाके में गयी है. जहां सभी घरों के लोगों से जानकारी ली जा रही है. डॉ राकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रिविलगंज सूचना मिली है कि डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार और सिविल सर्जन छपरा से बात हुई है. पीड़ितों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. अस्पताल की टीम डायरिया प्रभावित इलाकों में जाकर डायरिया के मरीजों को चिन्हित कर रही है. डायरिया फैलने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. लालबाबू पासवान, बीडीओ, रिविलगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें