बिहार के सारण में हैं ये 3 बड़े सड़क और पुल प्रोजेक्ट, पूरा होते ही कई जिलों का सफर हो जाएगा आसान…
बिहार के सारण में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. तीन बड़े प्रोजेक्ट हैं जिसके पूरा होने पर कई जिलों का सफर आसान हो जाएगा. जानिए क्या है ताजा जानकारी...
बिहार के सारण में सड़कों का जाल बिछ रहा है. दिघवारा के आसपास के क्षेत्रों में आने वाले कुछ वर्षों में सड़कों का जाल बिछेगा, जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. अब यहां के लोग बेहतर सड़क कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे, वहीं दिघवारा से उत्तर एवं दक्षिणी बिहार के शहरों तक भी आसानी से पहुंचा जा सकेगा. सड़कों का जाल बिछ जाने से इस क्षेत्र का भी तेजी से विकास हो सकेगा. यातायात की सुविधा के बेहतर हो जाने से गंतव्यों तक पहुंचना आसान होगा और समय की बचत भी होगी.
तीन प्रोजेक्ट से लोगों को है काफी उम्मीद
दिघवारा के साथ-साथ जिले के कई प्रखंडों को इसका लाभ मिल सकेगा. पटना से पूर्णिया तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की शुरुआत दिघवारा से ही होगी, तो वहीं 14 वर्षों से बन रही हाजीपुर-छपरा फोरलेन सड़क के दूसरे लेने के भी अगले कुछ महीनों में पूरे हो जाने की उम्मीद है. इतना ही नहीं गंगा नदी पर बनने वाले दिघवारा-शेरपुर सिक्सलेन पुल से भी दिघवारा का तेजी से विकास होगा.
ALSO READ: ‘मम्मी नीचे नहाने गयी है, बुला दो…’ बिहार में मासूम बेटी को पुल पर छोड़कर सरयू नदी में कूदी महिला
दिघवारा से कई जिलों से संपर्क बढ़ेगा
पटना-पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की शुरुआत दिघवारा से होगी. इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा एवं पूर्णिया तक पहुंचना आसान होगा. यह एक्सप्रेस-वे दिघवारा से शुरू होकर छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग के रास्ते बिहार के कई जिलों से गुजरते हुए पूर्णिया के डगरूआ में समाप्त होगा. इस सिक्सलेन पुल से दिघवारा, शेरपुर, बिदुपुर कच्ची दरगाह व मरीन ड्राइव की कनेक्टिविटी का प्रस्ताव है. इसके बन जाने से मिथिला क्षेत्र, पूर्णिया एवं सीमांचल के इलाकों का तेजी से विकास होगा और इन क्षेत्रों से तीन से चार घंटे में लोग राजधानी व दिघवारा तक आसानी से पहुंच सकेंगे.
दिघवारा-शेरपुर सिक्सलेन पुल से भी होगा तेजी से विकास
दिघवारा से दानापुर के शेरपुर के बीच गंगा नदी पर सिक्सलेन पुल बनने का काम शुरू हो गया है. 14.52 किलोमीटर लंबाई के इस पुल के बन जाने से दिघवारा का तेजी से विकास होने की उम्मीद है. इस पुल के 2026 में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है. इस पुल के बन जाने से सारण, सीवान, गोपालगंज की दूरी भी कम होगी. यह पुल शेरपुर के आठवें किलोमीटर से शुरू होकर दिघवारा के 23वें किलोमीटर पर समाप्त होगा. यह पटना रिंग रोड का भी हिस्सा होगा, वहीं दिघवारा के लोगों को पटना पहुंचने के लिए एक नया विकल्प मिलेगा. एसपी सिंगला द्वारा इस पुल को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है और दिघवारा में पुल निर्माण का काम भी प्रगति पर है. इस पुल पर लगभग 3012.27 करोड़ की राशि के खर्च होने का अनुमान है.
राजधानी पटना से सारण की कनेक्टिविटी बढ़ेगी
दिघवारा के लोग पिछले 14 वर्षों से छपरा हाजीपुर फोरलेन सड़क के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. पट्टीपुल के पास नया पुल एवं आमी आरओबी के बन जाने से पिछले कुछ महीनों से सोनपुर के बाकरपुर से लेकर दिघवारा तक फोरलेन के एक लेन सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है, वहीं मधुकाॅन कंपनी द्वारा दूसरे लेन को भी तेजी से बनाया जा रहा है. अगले कुछ महीने में इस फोरलेन के दूसरे लेन का भी काम पूरा हो जाने की उम्मीद है. लगभग 66 किलोमीटर लंबाई के इस फोरलेन सड़क के चालू हो जाने से राजधानी से सारण प्रमंडल की कनेक्टिविटी मजबूत होगी. इसके निर्माण में तेजी आने से अब लोगों की उम्मीदें भी बढ़ी हैं.