छपरा. शहर के कई स्कूल-कॉलेजों के आसपास गंदगी व जलजमाव है. जिस कारण छात्र-छात्राओं को स्कूल व कॉलेज आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के मौना चौक, मोहन नगर, गुदरी, सरकारी बाजार, रावल टोला, कटरा, गुदरी राय का चौक, भगवान बाजार, थाना रोड, साधनापुरी, सलेमपुर, कटहरी बाग, तेलपा आदि इलाकों में कई जगहों पर निजी व सरकारी विद्यालयों के पास भारी मात्रा में कचरा डंप होता है. सुबह से शाम तक यहां कचरे का अंबार लगा रहता है. कई बार तो कचरा फैल कर स्कूल के मुख्य गेट तक पहुंच जाता है. कई इलाको में तो स्कूल कॉलेज तक जाने वाली सड़कों पर भी भारी मात्रा में जल जमाव है. निकासी के इंतजाम नहीं होने से बच्चों को जलजमाव पार कर स्कूल जाना पड़ता है. शहर के मोहन नगर मौना पंचायत रोड में विगत तीन सालों से जलजमाव की समस्या स्थायी रूप से बनी हुई है. इस रूट में चार से पांच निजी व सरकारी विद्यालय चलते हैं. इन सभी स्कूलों में जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कई स्कूल संचालक दे चुके हैं आवेदन
शहर के कई प्रमुख स्कूल संचालकों ने कुछ दिन पूर्व ही बैठक कर स्कूल परिसर के आसपास से डंपिंग जोन हटाने तथा साफ-सफाई के इंतजाम बेहतर किये जाने को लेकर नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर को आवेदन दिया है. कुछ स्कूल संचालकों ने तो जिलाधिकारी कार्यालय तक को आवेदन दिया है. लेकिन अब तक कहीं कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.अभिभावकों ने भी जतायी नाराजगी
स्कूल-कॉलेज के आसपास गंदगी व जलजमाव को लेकर अभिभावकों को ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. शहर के उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के मुख्य गेट पर कचरा डंपिंग जोन बन गया है. यहां बच्चों को स्कूल छोड़ने आये अभिभावक मुकेश कुमार, प्रियांशी जैन, प्रीति राज, सुरेश प्रसाद आदि ने बताया कि स्कूल गेट पर कचरा फेंकना सही नहीं है. लोगों को भी जागरूक होना चाहिये. नगर निगम को भी यहां डस्टबिन रख देना चाहिये और नियमित रूप से सफाई होनी चाहिये. बच्चे गंदगी के माहौल में स्कूल जाते हैं. सुबह में बच्चों को बेहतर माहौल में स्कूल में जाना चाहिये.
क्या कहते हैं बच्चे व शिक्षक
हमारे स्कूल के पास तो सालों भर कचरा जमा रहता है. इसे हटाने को लेकर आज तक प्रयास नहीं हुआ. हम लोग अच्छे माहौल में स्कूल जाना चाहते हैं.वैभवीमेरा स्कूल मौना रोड में है. यहां बीच सड़क पर ही कचरा फेंका जाता है. जल जमाव की समस्या भी बनी रहती है. आखिर नगर निगम कब हमारी समस्याओं को दूर करेगा.अमोलिकामैं रोज मौना पंचायत रोड होकर अपने स्कूल जाती हूं. यहां सालों भर जल जमाव रहता है. जिसे पार कर स्कूल जाने की मजबूरी बनी हुई है. समस्या दूर होनी चाहिये.
स्वीटीस्कूल जाते समय काफी धूल का सामना करना पड़ता है. जिससे परेशानी होती है. धूल मिट्टी की मात्रा कम हो और जल जमाव दूर हो इसके लिए प्रयास होना चाहिये.वर्तिकाहम लोगों ने स्कूल के पास से कचरा डंपिंग जोन हटाये जाने को लेकर कई बार नगर निगम को आवेदन दिया है. अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. बच्चों के माध्यम से कई बार गुहार लगायी गयी है. साफ-सफाई होने से माहौल अच्छा रहता है.प्रीति सिंह, सचिव, यूआइपीएसस्कूल आने जाने वाले रास्ते में जल जमाव की समस्या तो सालों से है. गंदगी को कम करने के लिए जगह-जगह ढक्कन वाला डस्टबिन लगा दिया जाना चाहिये और उसकी नियमित सफाई भी होनी चाहिये. साफ सफाई का ध्यान हम सबको मिलकर रखना होगा.
नंद किशोर चौधरी, प्राचार्य, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूलक्या कहते हैं मेयर
शहर में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर किये जाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. कुछ स्कूल कॉलेज के आसपास गंदगी होने की जानकारी मिली है. इन जगहों से डंपिंग जोन हटाया जायेगा. जल जमाव की समस्या को भी दूर किया जा रहा है. कई जगहों पर नाला निर्माण हुआ है.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मेयर, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है