Saran News : दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर 23 से, दी गयी जिम्मेदारी

Saran News : डीएम अमन समीर के निदेश पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीरण कोषांग अंतर्गत संचालित योजना दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआइडी कार्ड निर्माण तथा बैट्री चालित ट्राइसाइकिल के आवेदन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर बुनियाद केंद्र सदर, बुनियाद केंद्र मढ़ौरा एवं बुनियाद केंद्र दिघवारा, सोनपुर में 23, 24 एवं 25 अक्तूबर को आयोजित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:14 PM

छपरा. डीएम अमन समीर के निदेश पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीरण कोषांग अंतर्गत संचालित योजना दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआइडी कार्ड निर्माण तथा बैट्री चालित ट्राइसाइकिल के आवेदन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर बुनियाद केंद्र सदर, बुनियाद केंद्र मढ़ौरा एवं बुनियाद केंद्र दिघवारा, सोनपुर में 23, 24 एवं 25 अक्तूबर को आयोजित किया जायेगा. यहां संबंधित लाभुक अपना आवेदन दे सकेंगे. शिविर के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्वों को निर्धारित किया गया है. संबंधित बीडीओ शिविर के नियंत्री पदाधिकारी होंगे. बुनियाद केंद्र प्रबंधक, बीडीओ को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. शिविर के लिए हॉल, बिजली आपूर्ति तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. शिविर में चिकित्सकों, विशेषज्ञों तथा दिव्यांगजनों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

शिविर के लिए यह करना होगा कार्य

सभी नियंत्री प्राधिकारियों को शिविर के आयोजन के पूर्व अपने पंचायत स्तरीय कर्मियों, मुखिया, सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शिविर से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना एवं वैसे दिव्यांग लाभुकों जिनका दिव्यांगता प्रमाणीकरण या यूडीआइडी कार्ड नहीं बना है तथा न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता से ग्रसित हो (आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, दो लाख रुपये तक का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ) को शिविर में उपस्थित होने के लिए पूर्ण जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया है. बीडीओ को निर्देशित किया गया है कि शिविर में दिव्यांगजनों से आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रखंड अथवा पंचायत स्तरीय दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. प्राप्त सभी आवेदनों का संकलन प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा किया जायेगा. बीडीओ शिविर की समाप्ति के दो दिनों के अंदर सभी आवेदनों को पंचायत के कार्यपालक सहायक के माध्यम से swavlambancard.gov.in पर प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला कल्याण पदाधिकारी वैसे दिव्यांगजन, जो शिविर में आने में असमर्थ हो उनका आवेदन सभी आवश्यक कागजातों के साथ संबंधित पंचायत के विकास मित्र को प्राप्त करने के लिए निर्देशित करेंगे. जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र, सारण बुनियाद केंद्र के एमटीवी वैन के साथ अपने सभी तकनीकी कर्मियों को प्रत्येक शिविर में प्रतिनियुक्त करना एवं उपस्थिति सुनिश्चित कराना करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version