जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद के तीसरे दिन फुटबॉल, वुशु वॉलीबॉल, बैडमिंटन व शतरंज में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
सारण जिला स्तरीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन राजेंद्र स्टेडियम में फुटबॉल, खेल भवन में वुशु व शतरंज, जिला स्कूल में वॉलीबॉल फाइनल जबकि राजपूत स्कूल में बैडमिंटन की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई.
छपरा. सारण जिला स्तरीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन राजेंद्र स्टेडियम में फुटबॉल, खेल भवन में वुशु व शतरंज, जिला स्कूल में वॉलीबॉल फाइनल जबकि राजपूत स्कूल में बैडमिंटन की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. वॉलीबॉल बालक वर्ग 14 व 17 आयु वर्ग में शक्ति शांति एकेडमी आमी विजेता जबकि 14 में उपविजेता ट्राईडेंट पब्लिक स्कूल मढ़ौरा उपविजेता, 17 में उच्च विद्यालय रसलपुरा उपविजेता हुआ. बालिका 14 वर्ष में भागवत विद्यापीठ विजेता व एचआर इंपीरियल उपविजेता हुआ. वुशू बालिका वर्ग में दिघवारा व मशरक की बालिकाओं ने लहराया परचम. अंडर 17 बालिका वर्ग के विभिन्न वजन वर्ग में वंदना कुमारी, मनीषा कुमारी, मुस्कान कुमारी, ऋतु कुमारी, सौंदर्य कुमारी, नसीमा परवीन, करिश्मा कुमारी आस्था कुमारी को स्वर्ण पदक, जबकि परी कुमारी, पल्लवी कुमारी, पलक कुमारी, रवीना कुमारी्र, रीमा कुमारी, दीपशिखा कुमारी अर्चना भारती को सिल्वर मेडल जबकि तीसरे स्थान पाने वाले को ब्रॉन्ज मेडल मिला. बालिका अंडर 19 में खुशी कुमारी, गुड़िया कुमारी , तमन्ना कुमारी, अंकू कुमारी को गोल्ड मेडल, जबकि सुनीता को सिल्वर मेडल मिला. फुटबॉल में बालिका 14 वर्ष में उच्च माध्यमिक विद्यालय मढ़ौरा विजेता एवम मध्य विद्यालय तेलपा उपविजेता हुआ. अंडर 17 में उमवि शेखपुरा विजेता जबकि उमवि बनियापुर उपविजेता हुआ. अंडर 19 में लोकमान्य उच्च विद्यालय छपरा विजेता जबकि उदय इंटरनेशनल छपरा उपविजेता हुआ. 14 बालक वर्ग में उमावि मढ़ौरा विजेता, सीसीएस छपरा उपविजेता, अंडर 17 में उमवि मढ़ौरा विजेता जबकि उमवि सदर छपरा उपविजेता हुआ. अंडर 19 में अपहर उच्च मा विद्यालय अमनौर विजेता, जबकि उमवि बनियापुर उपविजेता हुआ. कबड्डी बालक वर्ग अंडर 14 में नॉलेज प्वाइंट नयागांव विजेता जबकि उपविजेता संत जोसेफ स्कूल गरखा उपविजेता, अंडर 17 में उच्च विद्यालय नयागांव विजेता जबकि उच्च विद्यालय मशरक उपविजेता, बालक अंडर 19 में भागवत विद्यापीठ छपरा विजेता जबकि उच्च विद्यालय नवादा एकमा उपविजेता हुआ. सभी विजेता उपविजेता को जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी एवम खेल संयोजक के द्वारा मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. आज होने वाली प्रतियोगिता मशरक के उच्च विद्यालय मशरक के खेल मैदान में हैंडबॉल, राजेंद्र स्टेडियम छपरा में क्रिकेट, खेल भवन में होगी ताइक्वांडो की प्रतियोगिता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है